img-fluid

मनमोहन सिंह का मेमोरियल बनाएगी केंद्र सरकार, अमित शाह ने खुद खडग़े और पूर्व पीएम के परिवार को दी जानकारी

December 28, 2024

नई दिल्ली. केंद्र सरकार (Central government) ने पूर्व प्रधानमंत्री (former PM) डॉ. मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) की स्मृति (memory) में राष्ट्रीय राजधानी में एक स्मारक (Memorial) बनाने का फैसला किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से इसकी जानकारी दी गई. प्रेस रिलीज जारी करते हुए गृह मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार सुबह सरकार को कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने का अनुरोध प्राप्त हुआ.

कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार को बताया कि सरकार स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी. इस बीच दाह संस्कार और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा सकती हैं, क्योंकि एक ट्रस्ट का गठन किया जाना है और इसके लिए जगह आवंटित की जानी है.


डॉ. मनमोहन सिंह, जो कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के प्रमुख थे और आर्थिक सुधारों के लिए जाने जाते हैं, का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 10 वर्षों तक देश का नेतृत्व किया.

कांग्रेस ने लगाए ये आरोप
कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए स्थान न तय करना देश के पहले सिख प्रधानमंत्री का जानबूझकर अपमान है. कांग्रेस ने यह मुद्दा उस समय उठाया जब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार को सुबह 11:45 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

जयराम रमेश ने लिखी थी X पर पोस्ट
बता दें कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शुक्रवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के प्रति अपमानजनक रवैया अपनाने का आरोप लगाया था. उन्होंने लिखा, “आज सुबह कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह प्रस्ताव दिया कि डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर किया जाए, जहां उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए एक स्मारक बनाया जा सके.” जयराम रमेश ने सवाल उठाते हुए कहा, “हमारे देश के लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि भारत सरकार डॉ. मनमोहन सिंह के वैश्विक कद, उत्कृष्ट उपलब्धियों और दशकों तक राष्ट्र की सेवा के अनुरूप उनके अंतिम संस्कार और स्मारक के लिए कोई स्थान क्यों नहीं तय कर पाई.”

उन्होंने इसे भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का जानबूझकर किया गया अपमान करार दिया. डॉ. मनमोहन सिंह, जो 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे, का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार शनिवार सुबह 11:45 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

Share:

दिल्‍ली चुनाव में केजरीवाल को हार का डर, यादव ने बताया क्यों दूसरों पर लगा रहे आरोप, जानें

Sat Dec 28 , 2024
नई दिल्‍ली । दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव(Delhi Congress President Devendra Yadav) ने गुरुवार को दावा किया कि चुनावी हार की आशंका(fear of electoral defeat) से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल(AAP Convenor Arvind Kejriwal) दूसरों पर दोष मढ़कर अपनी धूमिल प्रतिष्ठा और घटते जनाधार को दोबारा पाने की कोशिश कर रहे हैं। यादव ने कहा, ‘केजरीवाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved