पटना: बिहार की राजधानी पटना के गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन कर रहे और अनशन पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों को एक बार फिर से खान सर और गुरु रहमान का साथ मिला है. दरअसल जाने-माने कोचिंग शिक्षक खान सर और गुरु रहमान शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान खान सर ने कोचिंग संचालकों पर छात्रों को भड़काने के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. खान सर ने दिल्ली से आंदोलन के लिए फंडिंग की बात को बेबुनियाद बताया है. धरना स्थल पर पहुंचे खान सर ने छात्रों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना.
इस दौरान खान सर ने कहा कि इस पूरे मामले में प्रशासन को अच्छे तरीके से जांच करानी चाहिए. खान सर ने इन परिस्थितियों के लिए बीपीएससी को जिम्मेदार ठहराया है. खान सर ने कहा कि आज 10 दिनों से बिना खाए पिए छात्र धरना स्थल पर बैठे हैं. हमारी एक ही मांग है कि बीपीएससी फिर से परीक्षा कराए. इस दौरान खान सर ने अभ्यर्थियों संग फिर से एग्जाम कराने का नारा दिया है. खान सर ने कहा कि बीपीएससी की कार्यशैली शुरू से ही सवालों के घेरे में रही है. बीपीएससी के रवैये के कारण प्रतिभावान छात्र सोनू की जान चली गयी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved