भुवनेश्वर । बीजद उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा (BJD Vice President Debi Prasad Mishra) ने कहा कि नवीन पटनायक के नेतृत्व में (Under the leadership of Naveen Patnaik) ओडिशा की अभूतपूर्व प्रगति हुई (Odisha achieved unprecedented Progress) । बीजद (बीजू जनता दल) गुरुवार को अपना 28वां स्थापना दिवस मना रहे हैं, जिसको लेकर पार्टी ने राज्यभर में विशेष समारोह का आयोजन किया है।
बीजू जनता दल के 28वें स्थापना दिवस पर पार्टी के उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि बीजेडी के शासनकाल के पिछले 24 वर्षों में ओडिशा ने बुनियादी ढांचे, सड़कों, बंदरगाहों, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में तमाम काम हुए हैं। नवीन पटनायक के नेतृत्व में राज्य की अभूतपूर्व प्रगति हुई है। आज हम अपना 28वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। बीजद ने हमेशा हमारी पार्टी के नेता नवीन पटनायक के नेतृत्व में ओडिशा के लोगों के लिए लड़ाई लड़ी है और हम आगे भी इस लड़ाई को जारी रखेंगे।
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने पार्टी के 28वें स्थापना दिवस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “ओडिशा की जनता के विश्वास और आशा को बरकरार रखते हुए बीजू जनता दल मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रत्येक कार्यकर्ता की निष्ठा और समर्पण ने बीजू जनता दल को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय पार्टी बनाया है। ओडिशा में फेरीवालों के खिलाफ लड़ाई में बीजू जनता दल कभी पीछे नहीं हटेगा। पार्टी के 28वें स्थापना दिवस पर आइए एकजुट होकर ओडिशा के लोगों की सेवा में लड़ाई को मजबूत करें।”
आपको बता दें कि, बीजू जनता दल की स्थापना 26 दिसंबर 1997 को हुई थी और इसका नाम इसके नेता बीजू पटनायक के नाम पर रखा गया था, जो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पिता थे। की अगुआई वाली यह क्षेत्रीय पार्टी 2000 से ओडिशा में सत्ता में है। साल 2024 के विधानसभा चुनावों में ओडिशा की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। नवीन पटनायक के नेतृत्व में बीजू जनता दल को करारी हार का सामना करना पड़ा। नवीन पटनायक ने पहली बार 5 मार्च 2000 को सीएम पद की शपथ ली थी और 23 साल से ज्यादा समय तक पद पर रहे। नवीन पटनायक को ओडिशा की राजनीति में एक महानायक के रूप में जाना जाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved