लखनऊ । कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत (Congress leader Surendra Rajput) ने कहा कि भाजपा अब (Now BJP) अंग्रेजों की तरह काम करने पर आमादा हो चुकी है (Is bent on working like the British) ।
उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हमेशा से एक ही तरीका रहा है, जो अंग्रेजों के शासन के तरीकों जैसा लगता है। पार्टी पहले अपने सहयोगियों को अपने पाले में लाकर उन्हें अपने साथ जोड़ती है, फिर धीरे-धीरे उन सहयोगियों को कमजोर कर, उन पर दबाव डालती है, और अंत में उन सहयोगियों को छोड़कर अपना शासन स्थापित करती है।” उन्होंने आगे कहा, “ऐसा ही कुछ महाराष्ट्र में हुआ था, जहां पहले उद्धव ठाकरे की गठबंधन सरकार बनी थी, लेकिन बाद में भाजपा ने अपने सहयोगी शिंदे को मुख्यमंत्री बना दिया। आज की तारीख में, एकनाथ शिंदे की स्थिति भाजपा के प्रभाव में पूरी तरह से ढल चुकी है और महाराष्ट्र का शासन भाजपा के हाथों में है।”
उन्होंने कहा, “इसी तरह भाजपा बिहार में भी यही खेल खेलने की कोशिश कर रही है। भाजपा का मकसद नीतीश कुमार को कमजोर करना है, ताकि वे खुद बिहार में अपनी सत्ता मजबूत कर सकें। हालांकि, बिहार की जनता बहुत प्रबुद्ध और जागरूक है और वे इस बार भाजपा और नीतीश कुमार दोनों को एक साथ नकार देंगे। बिहार की जनता अब भाजपा के दुष्प्रचार और नीतीश कुमार के साथ उनके गठबंधन के झांसे में आने वाली नहीं है। उन्हें समझ में आ गया है कि यह केवल सत्ता की लड़ाई है, जो उनके हितों की अनदेखी करती है।”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करेगी। हम लोग केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में चर्चा करेंगे, और आगामी समय में आने वाली चुनौतियों पर विचार करेंगे। हमारे लिए यह सबसे महत्वपूर्ण बात है कि हम सनातन संस्कृति और देश की विरासत की रक्षा करें। जिस तरह से देश में कट्टरपंथी तत्व सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति पर हमला कर रहे हैं, उसका मुकाबला करने के लिए हमें एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। भारतीय जनता पार्टी इस समय राष्ट्रवादी विचारधारा का पोषण करने के नाम पर कट्टरपंथी मानसिकता को बढ़ावा दे रही है, जिसका प्रभाव समाज में असंतोष और ध्रुवीकरण को बढ़ा रहा है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved