img-fluid

सीहोर में सांप की सर्जरी, बेहोश कर लगाए 25 टांके

December 26, 2024

सीहोर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) में सांप की सर्जरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां घायल सांप का ऑपरेशन किया गया. इस घायल सांप की जान बचाने के लिए पशु चिकित्सालय में सफल इलाज किया गया, 25 टांके लगाकर प्राथमिक उपचार दिया गया है.

घायल सांप को सर्पमित्र अशोक पारे अस्पताल लेकर पहुंचे थे. दरअसल, सीहोर जिले के बुधनी के गांव में सांप के घायल होने की सूचना मिलने पर प्रकृत कार्यकर्ता अशोक पारे मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस घायल सांप को इलाज के लिए बुधनी के पशु चिकित्सालय में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की एक टीम ने उसका प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टरों ने लगभग 25 टांके लगाकर घायल कोबरा की जान बचाई. इस सांप की जान बचाने के लिए लोगों ने सर्पमित्र अशोक पारे की प्रशंसा की है.


बुधनी के अशोक पारे को सांपों को बचाने का ऐसा जुनून है. वो कहीं भी सांप निकलने की सूचना मिलते ही सभी काम छोड़कर तुरंत सांप को रेस्क्यू करने के लिए पहुंच जाते हैं. अशोक पारे सांपों के सरंक्षण के लिए निशुल्क करते हैं.

अशोक पेशे से पीडब्लूडी में अकाउंटेंट हैं, लेकिन उनके शौक के लिए वह इलाके में काफी मशहूर हैं. सापों से लोगों की जान बचाने के साथ ही वे हजारों सांपों की भी जान बचा चुके हैं. उनका कहना है कि सांपों को बचाना बहुत जरुरी है, सांप कीटों को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. जिनसे फसल को और बीमारियां का खतरा हो सकता है.

Share:

खुद को 6 कोड़े मारूंगा, DMK को सत्ता से हटाने तक चप्पल नहीं पहनूंगा...भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान

Thu Dec 26 , 2024
नई दिल्ली: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में डीएमके सरकार के खिलाफ बीजेपी प्रमुख अन्नामलाई (BJP chief Annamalai) ने अपना विरोध और तेज कर दिया है. कोयंबटूर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अन्नामलाई ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. यह प्रेस वार्ता अन्ना यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved