img-fluid

अन्ना यूनिवर्सिटी की छात्रा से हैवानियत, BJP ने आरोपी के साथ डिप्टी CM की फोटो शेयर कर DMK को घेरा

December 26, 2024

चेन्नई: चेन्नई में अन्ना यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ रेप की घटना सामने आई है. ये घटना यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर हुई जहां आरोपी ने छात्रा से रेप किया. ये घटना उस समय घटी जब छात्रा अपने दोस्त से मिलने के लिए कैंपस की पुरानी बिल्डिंग के पास गई थी. तब उस जगह यूनिवर्सिटी के बाहर एक बिरयानी विक्रेता घात लगाकर बैठा था, जैसे ही छात्रा वहां पहुंची उसने उसके साथ जबरदस्ती की और दुष्कर्म किया. आरोपी का नाम ज्ञान शेखरन बताया जा रहा है.

आरोपी ने कथित तौर पर यूनिवर्सिटी कैंपस में दाखिल हुआ और इंजीनियरिंग की द्वितीय वर्ष की छात्रा एक मित्र (पुरुष) की पिटाई की और फिर छात्रा का यौन उत्पीड़न करने से पहले उसे एक झाड़ी की तरफ ले गया. इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बहस छेड़ दी है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना को लेकर डीएमके पर निशाना साधा है. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि चेन्नई में अन्ना यूनिवर्सिटी की 19 वर्षीय छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार आरोपी बार-बार अपराध करने वाला और डीएमके पार्टी से जुड़ा है.


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने एक्स पर एक पोस्ट में, कथित आरोपी के साथ उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन और अन्य डीएमरे नेताओं की एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा, “अतीत में ऐसे मामलों की संख्या से एक स्पष्ट पैटर्न उभरता है.” उन्होंने कहा कि एक अपराधी स्थानीय डीएमके पदाधिकारियों के साथ निकटता से जुड़ा होता है और फिर पार्टी का सदस्य बन जाता है.

अन्नामलाई ने यह भी कहा, “आरोपी (ज्ञान शेखरन) खिलाफ दर्ज सभी मामलों को दबा दिया जाता है, और उन्हें हिस्ट्रीशीटर के रूप में वर्गीकृत नहीं किए जाने या स्थानीय पुलिस स्टेशन की निगरानी सूची में रखे जाने से छूट मिलती है.” अन्नामलाई ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय डीएमके नेताओं और मंत्रियों के दबाव के कारण पुलिस आरोपी के खिलाफ मौजूदा मामलों की जांच नहीं करती है, इस वजह से ही वह बार बार अपराध करता है.

Share:

पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने डाला वोट... EC ने लोकसभा चुनाव का पूरा डेटा किया शेयर

Thu Dec 26 , 2024
नई दिल्ली: इस साल देश में हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग (Central Election Commission) ने एक बेहद ही विस्तृत आंकड़ा (Detailed Data) पेश किया है. इन आंकड़ों के जरिये बताया गया है कि कैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र (Democracy) में 2 महीने के दौरान चुनाव संपन्न करवाया गया. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved