img-fluid

जन्मशताब्दी के अवसर पर भाजपा कार्यालय पर अटलजी को भाजपाइयों ने अर्पित की पुष्पांजलि

December 26, 2024

इन्दौर। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर भाजपा कार्यालय पर भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। भाजपा ने इस अवसर पर अटलजी पर एक प्रदर्शनी भी लगाई। भारतीय जनता पार्टी के जावरा कंपाउंड स्थित कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी के 100वें जन्मदिवस को भाजपा ने प्रतिवर्षानुसार सुशासन दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने वाजपेयी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।


इस दौरान सभी भाजपाइयों को रणदिवे ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाना लगा है, जो उनके लिए सच्ची श्रृद्धांजलि है। एक आदर्श नेता कैसा होना चाहिए, उनका चरित्र और कार्य कैसा होना चाहिए, अगर हम देखे तो अटलजी से बड़ा इसका और कोई दूसरा उदाहरण नहीं हो सकता। चाहे विश्व पटल पर देश का प्रतिनिधित्व संयुक्त राष्ट्र महासभा में करना हो या अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद भी परमाणु परीक्षण करना या नदी जोड़ो अभियान के साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना हो, ऐसे अनेकों कार्य उन्होंने किए। वे हम जैसे सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के आदर्श हैं। पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान मुख्यरूप से सावन सोनकर, प्रकाश राठौर, माधुरी जायसवाल, मुकेश मंगल, पंखुड़ी डोसी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share:

इंदौर: मल्हारगंज तहसील बनकर तैयार, 5 जनवरी को शिफ्टिंग होगी शुरू

Thu Dec 26 , 2024
  26 जनवरी का झंडा कार्यालय में ही फहराएंगे आवेदकों के लिए लोकसेवा केंद्र से लेकर जरूरी सुविधाएं जुटाईं, व्यवस्थाएं आखिरी दौर में इंदौर। शहरी (Indore) क्षेत्र की तहसील मल्हारगंज (Tehsil Malharganj) का नया भवन बनकर अब तैयार है। खुड़ैल और कनाडिय़ा (Khudail and Canadians) तहसील के बाद अब 5 जनवरी (January 5) से इसकी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved