img-fluid

इंदौर: मल्हारगंज तहसील बनकर तैयार, 5 जनवरी को शिफ्टिंग होगी शुरू

December 26, 2024

 

  • 26 जनवरी का झंडा कार्यालय में ही फहराएंगे
  • आवेदकों के लिए लोकसेवा केंद्र से लेकर जरूरी सुविधाएं जुटाईं, व्यवस्थाएं आखिरी दौर में

इंदौर। शहरी (Indore) क्षेत्र की तहसील मल्हारगंज (Tehsil Malharganj) का नया भवन बनकर अब तैयार है। खुड़ैल और कनाडिय़ा (Khudail and Canadians) तहसील के बाद अब 5 जनवरी (January 5) से इसकी शिफ्टिंग भी शुरू हो जाएगी। आवेदकों के लिए लोकसेवा केंद्र (Public Service Center) से लेकर प्रशासन ने जरूरी व्यवस्थाएं जुटा ली हैं। विद्युत व्यवस्था के साथ इंटरनेट कनेक्शन होना बाकी है। इसके बाद मल्हारगंज क्षेत्र के आवेदकों को उक्त भवन में ही सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।



शहरी क्षेत्र की तहसील मल्हारगंज अब देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित होगी। प्रशासन द्वारा नए भवन के लिए देपालपुर सीमा में जमीन मुहैया कराई थी, जहां नया भवन बनकर तैयार है। छिटपुट व्यवस्थाओं के साथ-साथ अगले महीने इसकी शिफ्टिंग शुरू की जाएगी। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के अनुसार 26 जनवरी को तिरंगा झंडा उक्त कार्यालय में ही फहराने की तैयारी की जा रही है। खुड़ैल और कनाडिय़ा तहसील कार्यालय के बनने के बाद लम्बे समय से आवेदकों को मल्हारगंज तहसील की शिफ्टिंग का इंतजार था, जो कि लगभग 5 जनवरी से शुरू हो जाएगी। ज्ञात हो कि प्रशासन ने सुपर कारिडोर पर दो मंजिला बिल्डिंग का निर्माण करवाया है। यहां बड़े-बड़े हाल व कमरों के साथ सभी व्यवस्थाएं जुटाई गई हैं। ज्ञात हो कि मल्हारगंज व जूनी इंदौर तहसील में ही सबसे ज्यादा कर्मचारी हैं व काम का दबाव भी ज्यादा है, जिसके लिए बैठक व्यवस्था के साथ-साथ फर्नीचर की भी कमी आती रही है, कलेक्टर कार्यालय के छोटे-छोटे कमरों में जहां एसडीएम बोर्ड संचालित होता है, वहीं बाबुओं और अन्य कर्मचारियों के बैठने की भी उचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। अब नए भवन में प्रत्येक कर्मचारी को एक कमरा भी दिया जाए तो भी जगह काफी मिल जाएगी।

विधानसभा पांच के क्षेत्र गांव समाहित
देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में उक्त तहसील का भवन जहां निर्मित किया गया है, वहीं मल्हारगंज तहसील क्षेत्र के फैलाव को देखकर ही व्यवस्थाएं की गई हैं। ज्ञात हो कि मल्हारगंज तहसील के अंतर्गत इंदौर की पांच विधानसभा क्षेत्र के गांव समाहित किए गए हैं, जिसके कारण सबसे ज्यादा आवेदकों का दबाव भी इसी तहसील पर रहता है।

Share:

थाने पर लठ लेकर जमा थी भीड़, भय से खाली हो गया बगल का झोनल कार्यालय

Thu Dec 26 , 2024
दो घंटे तक द्वारकापुरी में जमा रही भीड़, अफसर से लेकर पुलिस के जवान भी असहाय नजर आए इंदौर। कल फूटी कोठी चौराहे के ब्रिज पर निगम के वाहनों में तोडफ़ोड़ के बाद द्वारकापुरी थाने में हंगामा दो घंटे तक चलता रहा। हाथों में ल_ लिए भीड़ जमा थी, लेकिन पुलिस के अफसर से लेकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved