img-fluid

अहमदाबाद : इस्कॉन के पुजारियों पर लड़की को भगाने का आरोप, पिता ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका

December 26, 2024

अहमदाबाद । अहमदाबाद (Ahmedabad) के मेघानीनगर में रहने वाले रिटायर्ड आर्मी जवान ने पिछले 6 महीने से गायब अपनी बेटी की जानकारी पाने के लिए गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) में हेबियस कॉर्पस (Habeas Corpus) दायर की है. जिसमें कहा गया है कि अहमदाबाद के एसजी हाईवे स्थित इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) के पुजारियों (Priests) द्वारा किए गए ब्रेनवाश की वजह से उनकी बेटी मथुरा के पुजारी के साथ भाग गई है.

‘अक्सर इस्कॉन मंदिर में जाया करती थी बेटी’
गुजरात हाईकोर्ट में दायर हेबियस कॉर्पस में कहा गया है कि उनकी बेटी को भक्ति में रुचि होने की वजह से वह नियमित रूप से अहमदाबाद के एसजी हाईवे स्थित इस्कॉन मंदिर में जाया करती थी. जिसकी वजह से मंदिर के पुजारियों के साथ संपर्क में आने के बाद वह मंदिर में कृष्णलीला पर होने वाले बोध में मौजूद रहती थी. जिसका लाभ उठाकर मंदिर के पुजारियों द्वारा उसका ब्रेनवाश किया गया. बेटी पुजारियों के प्रभाव में आकर जून महीने में 23 तोला सोना और 3.62 लाख रुपये कैश लेकर मंदिर के पुजारी के साथ भाग गई.


पुजारियों पर कैद कर ड्रग्स देने का आरोप
अहमदाबाद के इस्कॉन मंदिर पर आरोप लगाते हुए आर्मी जवान द्वारा दायर हेबियस कॉर्पस में कहा गया है कि उनकी बेटी को मंदिर के पुजारियों द्वारा कैद करके उसे ड्रग्स दिया जा रहा है, जिसकी वजह से बेटी की जान को खतरा है. आर्मी के जवान ने कहा है कि राजस्थान के एक इस्कॉनवासी ने उन्हें बताया था कि उनकी बेटी को मथुरा के एक शिष्य के साथ भगा दिया गया है.

रिटायर्ड जवान द्वारा दायर की गई हेबियस कॉर्पस को ध्यान में रखकर हाईकोर्ट द्वारा गुजरात सरकार, अहमदाबाद सीपी, मेघानीनगर के इंस्पेक्टर, निलेश देशवानी, सुंदरमामा प्रभु, मुरली मनोहर प्रभु, अंकिता सिंधी, हरिशंकरदास महाराज, अक्षयतिथि कुमारी, मोहित प्रभुजी महाराज और शिमला शेरसिंग राजपुरोहित को नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई 9 जनवरी को तय की है.

Share:

Box Office Collection: पुष्पा-2 को टक्कर नहीं दे पाई फिल्म 'बेबी जॉन'

Thu Dec 26 , 2024
मुंबई। बॉलीबुड अभिनेता वरुण धवन और कीर्ति सुरेश (Varun Dhawan and Keerthy Suresh) की एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘बेबी जॉन’ (Baby John) को क्रिसमस के मौके पर रिलीज का फायदा मिला है। ट्रेड विशेषज्ञों का अनुमान था कि ओपनिंग डे (Opening day) पर फिल्म 3 से 4 करोड़ रुपये के लगभग कमाई करेगी, लेकिन ट्रेलर की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved