img-fluid

विराट कोहली और सैम कोंस्टास की MCG में भिड़ंत, बॉक्सिंग डे टेस्ट में आया नया मोड़, जानें

December 26, 2024

नई दिल्‍ली । बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (boxing day test match)के रोमांचक होने(being exciting) की पूरी उम्मीद थी और मेलबर्न(Melbourne) में जारी इस इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिय (india vs australia)चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले ही सेशन में काफी कुछ घटा। 19 साल के डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास ने तूफानी बल्लेबाजी कर अर्धशतक जड़ा। उन्होंने रिवर्स स्कूप और स्कूप शॉट खेले। जसप्रीत बुमराह को छक्का भी जड़ा, लेकिन रोमांचक मोड़ उस समय आया, जब विराट कोहली और सैम कोंस्टास की भिड़ंत हो गई। इसके बाद कोंस्टास का गुस्सा बुमराह पर निकला।


दरअसल, 10वें ओवर के बाद विराट कोहली दूसरे छोर पर स्लिप में जा रहे थे। वहीं, सैम कोंस्टास अपनी क्रीज बदल रहे थे। इसी दौरान दोनों की भिड़ंत हो गई। विराट कोहली का कंधा सैम कोंस्टास में लगा। हालांकि, प्रतिक्रिया दोनों की ऐसी थी कि इसकी गलती है या उसकी गलती है। इतना ही नहीं, सैम कोंस्टास को जब विराट का शोल्डर लगा तो कोंस्टास ने विराट को कुछ बोला भी। हालांकि, स्टंप माइक में कुछ रिकॉर्ड नहीं हुआ, क्योंकि ये बीच पिच के आसपास हुआ, लेकिन वीडियो में हीटअप देखा जा सकता है।

कोंस्टास और कोहली के बीच टकराव के बारे में रिप्ले में बताया गया है। ओवर के बाद भारतीय के सीनियर बैटर दूसरे छोर पर जा रहे थे और उन्होंने अपनी दिशा बदल ली। इससे कोंस्टास को शोल्डर लग गया और फिर कुछ शब्दों का आदान-प्रदान हुआ। निश्चित तौर पर इसकी आवश्यकता नहीं थी। हालांकि, उस्मान ख्वाजा और अंपायर ने आकार दोनों को शांत किया और फिर मैच शुरू हो गया। सैम कोंस्टास ने इस मैच में 52 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और वे 65 गेंदों में 60 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने बुमराह के एक ही ओवर में 18 रन बनाए, जिसमें एक छक्का, दो चौके और जो डबल शामिल थे। बुमराह पर तीन साल बाद किसी ने छक्का जड़ा। ये अपने आप में एक बड़ी बात इस युवा खिलाड़ी के लिए है।

Share:

सोने की तरह अब चांदी पर भी होगी हॉलमार्किंग, सरकार जल्द लागू करेगी नियम?

Thu Dec 26 , 2024
नई दिल्ली। चांदी (Silver) और उससे बने आभूषण खरीदने और बेचने वालों के लिए खरीद-फरोख्त के तरीके में बदलाव होने जा रहा है। सोने (Gold) की तरह चांदी पर भी हॉलमार्किंग (Hallmarking Silver) का नियम जल्द लागू होगा। सरकार (Government) इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। सोने और सर्राफा में हॉलमार्किंग (Hallmarking) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved