img-fluid

गृहमंत्री अमित शाह से जुड़ी पोस्‍ट की फर्जी खबर, आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार; बताई ये वजह

December 26, 2024

नई दिल्‍ली । इस बारे में बुधवार को जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान मुरादाबाद जिले(Moradabad district) के रहने वाले रोहित (Rohit)(34) के रूप में हुई है। आरोपी शख्स को भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) के पदाधिकारी अनिल शर्मा की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने मंगलवार को फेसबुक पेज पर वायरल पोस्ट देखने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

सहायक पुलिस आयुक्त (इंदिरापुरम) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान, रोहित ने स्वीकार किया है कि उसने अपने फेसबुक पेज के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए फर्जी खबर पोस्ट की थी। सिंह के अनुसार इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उन्होंने बताया कि IT एक्ट (सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम) के प्रावधानों के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।


वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि, ‘इंदिरापुरम पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की मदद से आरोपी को वसुंधरा कॉलोनी में हिंडन नदी बैराज के पास से गिरफ्तार कर लिया।’ सिंह ने कहा कि उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Share:

मुरादाबाद के मुस्लिम इलाके में 40 साल बाद खुला जैन मंदिर, अब होंगे लाइब्रेरी में तब्‍दील

Thu Dec 26 , 2024
मुरादाबाद। उत्‍तरप्रदेश के संभल, काशी, बुलंदशहर और अलीगढ़ (Sambhal, Kashi, Bulandshahr ) के बाद अब मुरादाबाद में बरसों पुराना मंदिर मिला है। रतनपुर कला गांव में स्थित सालों से बंद जैन मंदिर (Jain temple) को अब लाइब्रेरी (library) में तब्दील करने की तैयारी है। जिला प्रशासन इसके लिए जैन संगठन से सहमति पत्र लेगा। फिलहाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved