img-fluid

दिल्‍ली चुनाव से पहले प्रवेश वर्मा लेकर आए ‘लाडली स्कीम’, महिलाओं को बांटे पैसे, AAP ने लगाया वोट खरीदने का आरोप

December 26, 2024

नई दिल्‍ली । दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) से पहले महिलाओं (Women) को आर्थिक मदद (Financial help) को लेकर घमासान मच गया है। एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव में जीत के बाद महिलाओं को 2100 रुपए मासिक सहायता देने का ऐलान किया है और पार्टी रजिस्ट्रेशन में जुटी है तो दूसरी तरफ भाजपा (BJP) के पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा (Pravesh Sahib Singh Verma) ने बड़ी संख्या में महिलाओं को 1100-1100 रुपए बांटे हैं। ‘आप’ ने जहां इसे नई दिल्ली सीट पर वोट खरीदने का आरोप लगाया है तो वहीं पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा का कहना है कि वह अपनी संस्था के जरिए गरीबों की मदद करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे।

क्या है प्रवेश वर्मा की लाडली स्कीम
प्रवेश वर्मा के आवास पर बड़ी संख्या में महिलाओं को एक कार्ड के साथ लिफाफे में 1100 रुपए कैश दिए गए हैं। इन लिफाफों पर ‘लाडली योजना’ भी लिखा गया है। कई मीडिया चैनल्स ने कैश के साथ निकलती महिलाओं से सवाल किया तो ‘लाभार्थियों’ ने बताया कि उन्हें पूर्व सांसद की ओर से यह मदद दी गई है और चुनाव बाद 2500 रुपए देने का वादा किया गया है। प्रवेश वर्मा की ओर से कैश बांटे जाने के बाद आप भड़क उठी और वोट खरीदने का आरोप लगाया। ऐसी चर्चा प्रबल है कि प्रवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं।


प्रवेश साहिब सिंह की ओर से जो कार्ड महिलाओं को दिया गया है उस पर ऊपर लाडली योजना लिखा है। इस पर लाभार्थी की फोटो, नाम, पिता या पति का नाम, लाभार्थी क्रमांड और हस्ताक्षर है। नीचे लिखा गया है- नारी का सम्मान, राष्ट्रीय स्वाभिमान, 20 विंडरसर पैलेस, नई दिल्ली। कार्ड के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा की तस्वीर भी लगी है और लिखा गया है- हमारे प्रेरणास्त्रोत।

भाजपा नेता ने कहा- हां पैसे बांटे, संस्था के जरिए गरीबों की मदद
पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने महिलाओं को पैसे बांटने की बात स्वीकार की है। उन्होंने प्रेस के सामने आकर यह भी बताया कि क्यों और कैसे 1100-1100 रुपए बांटे गए हैं। भाजपा नेता ने कहा कि उनके पिता ने राष्ट्रीय स्वाभिमान संस्था का निर्माण करीब 25 साल पहले किया गया था। इसके तहत लंबे समय से गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद की जा रही है और अब इसी संस्था के जरिए उन्होंने पैसे बांटे हैं। पूर्व सांसद ने कहा, ‘गुजरात के भूकंप के बाद संस्था की ओर से वहां दो गांव का निर्माण किया। वहां 2 हजार से ज्यादा मकान बनाए गए। ओडिशा के साइक्लोन के बाद चार गांव वहां बसाए। कारगिल युद्ध के शहीद परिवारों को एक-एक लाख रुपए की राशि दी गई थी। मैंने कोरोना में 5 करोड़ रुपए की राशि से खर्च की।’

नई दिल्ली सीट पर हर महीने 1100 रुपए दूंगा: वर्मा
पूर्व सांसद ने आगे कहा, ‘आज मुझे अच्छा लग रहा है कि आतिशी जी और केजरीवाल जी हमारे काम की सराहना कर रहे हैं। मैं 11 दिन से यहां की महिलाओं का जो दुख देख रहा हूं वह केजरीवाल 11 साल से नहीं देख पाए। महिलाओं ने उन्हें तीन बार विधायक बनाया। मुझे महिलाओं ने बताया कि ना तो हमारा राशन कार्ड है, ना मासिक आय का साधन है, हजारों के बिल आते हैं, दवा की भी सुविधा नहीं है, तब मुझसे उनका दुख देखा नहीं गया। मैंने फैसला किया कि सभी महिलाओं को हर महीने 1100 रुपए की सहायता देंगे। मेरे वॉलेंटियर्स ने कैंप लगाया। लाडली माताएं-बहने आईं। हमने फॉर्म भरे और सहायता राशि देनी शुरू की। मुझे खुशी है कि मैं शराब नहीं बांट रहा, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली में बांट रहे थे। मैं मेरे घर के पैसे, अकाउंट के पैसे और संस्था के पैसों से माताओं-बहनों की मदद कर रहा हूं।’

बिफरे केजरीवाल ने पूर्व सांसद को कहा देशद्रोही
अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से तीन बार के विधायक हैं और एक बार फिर वह इसी सीट से मैदान में हैं। नई दिल्ली सीट पर बांटे जाने की खबर सुनकर वह तमतमा गए। केजरीवाल ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके प्रवेश वर्मा पर निशाना साधा और उन्हें देशद्रोही तक कहा। केजरीवाल ने लिखा, ‘ये लोग हर वोटर को 1100 रुपए दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी पार्टी को वोट देना। ये आप जरूरतमंदों की मदद कर रहे हो या खुलेआम वोट खरीद रहे हो? आपके पिताजी को आज शर्म आ रही होगी आप जैसे देशद्रोही बेटे पर।

पूरी दिल्ली की महिलाएं जाकर पैसे मांगें: केजरीवाल
केजरीवाल ने आगे कहा,’ये कह रहा है कि उसके घर से कोई महिला खाली हाथ नहीं जाएगी। आज से पूरी दिल्ली की महिलाएं उसके घर जाकर पैसे ले आयें।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि ये लोग चुनाव नहीं लड़ते, बस बेईमानी करते हैं। इस बार दिल्ली के चुनाव में इनकी एक एक करतूत देश के सामने आएगी। पूरे देश के सामने ये लोग बेनकाब होंगे। आप चीफ ने लिखा, ‘मैं अभी अपनी नई दिल्ली विधान सभा क्षेत्र के कई इलाकों से आ रहा हूं। हर जगह लोगों ने बताया कि ये लोग खुले आम वोट खरीद रहे हैं। एक वोट के 1100 दे रहे हैं। लोगों ने कहा कि लोग इनसे पैसे ले लेंगे लेकिन इन्हें वोट नहीं देंगे। दिल्ली की सभी महिलाओं से मेरी प्रार्थना है कि आप रोज इनके घर कल से पैसे लेने जाइए।’ एक अन्य पोस्ट में पू्र्व सीएम ने कहा,’सूत्रों के मुताबिक बीजेपी प्रवेश वर्मा को अपना CM चेहरा घोषित करने जा रही है। क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को अपना CM बनाना चाहेगी?’

Share:

MP: इंदौर में जोमैटो के डिलीवरी बॉय को भारी पड़ा सेंटा क्लॉज की ड्रेस पहनना, हिन्दू संगठनों ने उतरवाई

Thu Dec 26 , 2024
इंदौर। क्रिसमस (Christmas) पर बच्चों और ग्राहकों को खुश करने के लिए सेंटा क्लॉज की ड्रेस (Santa Claus Dress) पहनकर डिलीवरी करना जोमैटो (Zomato) के एक डिलीवरी बॉय (Delivery boy) को भारी पड़ गया। क्योंकि हिंदू संगठन के सदस्यों को ये अच्छा नहीं लगा और उन्होंने भावनाएं आहत होने के नाम पर उस डिलीवरी बॉय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved