इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने शहर में बड़ी घटना को अंजाम देने के पूर्व अवैध फायर आर्म्स (Illegal Fire Arms) के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से पुलिस (Police) ने 5 अवैध फायर आर्म्स, 3 जिन्दा कारतूस और धारदार चाकू जब्त किया है, कुछ दिनों पेहले आरोपियों ने अवैध फायर आर्म्स के साथ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था।
दरअसल इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 3 व्यक्ति हथियारों के साथ बड़ी वारदात करने की नियत से MR 4 स्थित लक्ष्मीबाई रोड पर घूम रहे है। सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए स्थान से आरोपी अप्पू उर्फ अभय ठाकुर, नितेश चौधरी और लक्की ठाकुर को पकड़ा गया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 3 देशी (32 बोर) पिस्टल, 2 देशी (12 बोर) कट्टे, 3 जिन्दा कारतूस, और धारदार चाकू मिला। वही पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि किस घटना को अंजाम देने की नियत से खड़े हुए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved