डेस्क। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में अंसार-अल इस्लाम बांग्लादेश के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की खबरों पर चिंता जताई और आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार ने राज्य को पड़ोसी देश के जिहादी तत्वों के लिए सुरक्षित पनाहगाह में बदल दिया है।
पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि रिपोर्टों के अनुसार प्रतिबंधित संगठन के गिरफ्तार सदस्यों ने मुर्शिदाबाद जिले में मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज भी हासिल कर लिए थे और पुलिस के साथ-साथ राज्य खुफिया विभाग भी उन्हें पकड़ने में ‘विफल’ रहा।
उन्होंने कहा, ‘ममता बनर्जी सरकार के उदासीन रवैये के कारण, इस्लामी कट्टरपंथी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले जैसी जगहों पर अपने ठिकाने बना रहे हैं, असली दस्तावेज हासिल कर रहे हैं और मुर्शिदाबाद जैसी जगहों पर युवाओं को भड़का रहे हैं। मुख्यमंत्री अपनी तुष्टिकरण नीति को आगे बढ़ाने में व्यस्त हैं और इस्लामी कट्टरपंथियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हम राज्य में सबसे असुरक्षित स्थिति में रह रहे हैं। मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट जैसे स्थानों से अंतर-राज्यीय एसटीएफ बलों की तरफ से आतंकवादियों को पकड़ा जा रहा है। जबकि हम वाजपेयी जी की तरफ से प्रधानमंत्री रहते हुए लाए गए ‘सुशासन’ की बात कर रहे हैं, हम ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल में ‘अपशासन’ देख रहे हैं।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved