हरसिद्धि का सामुदायिक भवन और रामबाग का स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स दांव पर
इन्दौर । कांग्रेस (Congress) ने नगर निगम परिषद (Municipal Council) की बैठक में करोड़ों (Crores) की संपत्ति (property) के आवंटन को मुद्दा बना दिया। इस विषय को लेकर भाजपा (BJP) पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने निगम के अधिकारियों को जेल जाने की चेतावनी दी।
यह विषय जब चर्चा में आया तो कांग्रेस आक्रामक हो गई। कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने हमला बोलते हुए कहा कि बिना टेंडर और बिना नियम अनुसार प्रक्रिया को पूर्ण किए एक सादे कागज पर दिए गए आवेदन के आधार पर करोड़ों रुपए कीमत की संपत्ति को आवंटित करना अवैधानिक है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को चेतावनी दी की नियम के विपरीत यदि यह काम करोगे तो जेल जाओगे। हम इस मामले को लेकर लोकायुक्त में जाएंगे और सडक़ पर लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान कांग्रेस के हमले का भाजपा की ओर से भी जवाब देने की कोशिश की गई। भाजपा की ओर से पार्षदों ने कहा कि जिन संगठनों को यह स्थान आवंटित किए जा रहे हैं उनका रिकॉर्ड उज्जवल है। उनके द्वारा बहुत बेहतर कार्य किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved