नई दिल्ली । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (pakistan cricket board) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी(President Mohsin Naqvi) और पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम(White Ball Team) के कप्तान मोहम्मद रिजवान(Captain Mohammad Rizwan) ने मंगलवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने के फैसले को देश के लिए एक ‘महत्वपूर्ण मील का पत्थर’ करार दिया। इसके अलावा खुद आईसीसी चेयरमैन जय शाह इस टूर्नामेंट के लिए उत्साहित हैं। पाकिस्तान 28 साल बाद किसी आईसीसी प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। यहां आयोजित पिछला वैश्विक टूर्नामेंट 1996 का विश्व कप था।
पीसीबी की प्रेस रिलीज में पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा, ‘‘एक क्रिकेट प्रेमी देश के रूप में हम सभी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह एक शानदार अवसर है, क्योंकि पाकिस्तान 28 साल में अपने देश में पहली आईसीसी प्रतियोगिता स्वागत करने को तैयार है। यह और भी खास है, क्योंकि हम डिफेंडिंग चैंपियन हैं। हम अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’’
हाइब्रिड मॉडल का मतलब है कि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा और 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मुकाबला भी यहीं होगा। नकवी हाइब्रिड मॉडल सिस्टम के तहत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के एक हिस्से की मेजबानी पाकिस्तान में करने को लेकर बेहद खुश हैं। नकवी ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि समानता और सम्मान के सिद्धांतों के आधार पर एक समझौता हुआ है, जो हमारे खेल को परिभाषित करने वाली सहयोग और सहभागिता की भावना को दर्शाता है।’’
टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा, जिसमें पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा और फाइनल नौ मार्च को होगा। यह 50 ओवरों की प्रतियोगिता पिछली बार 2017 में खेली गई थी। इस बार प्रतियोगिता में 15 मैच होंगे, जिनमें से कम से कम 10 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। रावलपिंडी, लाहौर और कराची पाकिस्तान में तीन मेजबान स्थल हैं। अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचता है तो फाइनल भी पाकिस्तान में खेला जाएगा।
नकवी ने कहा, ‘‘चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है जो उच्चतम स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने और एक प्रमुख आयोजनकर्ता के रूप में हमारी क्षमताओं को प्रदर्शित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम आईसीसी सदस्यों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने पारस्परिक रूप से लाभकारी समाधान प्राप्त करने में हमारी मदद करने में रचनात्मक भूमिका निभाई।’’
हाल ही में आईसीसी के चेयरमैन का पद संभालने वाले जय शाह ने कहा कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को देखकर ‘उत्साहित’ हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव जय शाह ने एक्स पर लिखा, ‘‘फरवरी में शुरू होने वाली आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बहुत उत्साहित हूं।’’ उन्होंने मीडिया रिलीज में कहा था, “आईसीसी को मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कार्यक्रम जारी करते हुए खुशी हो रही है, जो 2017 के बाद से टूर्नामेंट की बहुप्रतीक्षित वापसी है। रोमांचक प्रतियोगिता, जिसमें आठ टीमें प्रतिष्ठित व्हाइट ब्लेजर पर दावा करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, प्रशंसकों को 15 मैचों का अविस्मरणीय मनोरंजन प्रदान करेगी।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved