लाहोर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) की नन्ही शुमायला इन दिनों सुर्खियों में है। शुमायला ने साबित कर दिया कि प्रतिभा और मेहनत किसी हाई फाई शिक्षा की मोहताज नहीं होती। गरीबी में पली-बढ़ी यह बच्ची न केवल अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी कमाती है, बल्कि बिना स्कूल गए ही 6 भाषाओं में धाराप्रवाह बात कर सकती है। इस अभूतपूर्व हुनर को देखकर सोशल मीडिया पर लोग दंग रह गए हैं।
View this post on Instagram
हाल ही में शुमायला की प्रतिभा तब दुनिया के सामने आई, जब पाकिस्तानी व्लॉगर जीशान ने उसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया। जीशान पेशे से डॉक्टर हैं, उन्होंने शुमायला से उसकी जिंदगी और भाषाई कौशल के बारे में सवाल किए। शुमायला ने बताया, “मेरे पिता 14 भाषाएं जानते हैं और उन्होंने मुझे घर पर 6 भाषाएं सिखाई हैं। मैं स्कूल नहीं जाती, लेकिन घर पर ही पढ़ाई करती हूं।”
शुमायला की इस कहानी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। कई लोगों ने उसकी प्रतिभा की तारीफ की, तो कुछ ने इस बात पर अफसोस जताया कि इतनी होनहार बच्ची को शिक्षा के उचित अवसर नहीं मिल रहे हैं। वीडियो में शुमायला को अलग-अलग भाषाओं में बात करते और पर्यटकों के साथ संवाद करते देखा जा सकता है। एक अन्य वीडियो में शुमायला ने अपने परिवार के बारे में बताया कि उनके पिता की पांच पत्नियां हैं और वे 30 भाई-बहनों के साथ रहती हैं। यह सुनकर भी लोग हैरान रह गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved