नई दिल्ली। शादियों का सीजन अगले साल 14 जनवरी से शुरू हो जाएगा। इस बीच सोशल मीडिया (social media ) पर ऐसा वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है कि आपकी हंसी छूट जाएगी। पूरी डिटेल देखकर पसीने भी निकलेंगे… कार्ड की शुरुआत खतरनाक विवाह के मासूम बाराती… से की गई है। फिर श्लोकों के स्थान पर अमंगल गुटखा खाद्याम (social media) और सर्वव्यसनम जैसे अजीब वाक्य सूची लिखी गई है। विवाह दुर्भाग्यवती बीड़ी कुमारी का कैंसर कुमार से तय हुआ है। विवाह आयोजन स्थल पर श्मशान घाट लिखा है।
ऐसे कार्ड अकसर वायरल होते रहते हैं। इस बार शादियों के सीजन के बीच फिर से ऐसा ही एक वेडिंग कार्ड चर्चा में है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर शादी का निमंत्रण अपने अनोखे और अजीबोगरीब तरीके के कारण चर्चा में है।
इंस्टाग्राम पर @vimal_official_0001 नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस अजीबोगरीब कार्ड को देख लोग इसका मजाक बना रहे हैं। कई लोगों ने इसे खतरनाक शादी कहा। वहीं, कई लोग कार्ड के शब्दों को देख काफी डर भी गए।
View this post on Instagram
कार्ड में और भी बेतुकी वाली बात यह है कि आयोजन स्थल को ” श्मशान घाट ” के रूप में सूचीबद्ध किया गया है। शादी का समय ” अनिश्चित ” बताया गया है। निमंत्रण में मज़ाकिया ढंग से ” परिणय सूत्र की जगह आत्महत्या बंधन ” का का इस्तेमाल हुआ है। कार्ड के आखिर में प्रिंट के स्थान पर- बिहार के मझौल गांव का भी जिक्र है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved