img-fluid

MP : धार जिले में दर्दनाक हादसा, चलती कार में आग लगने से ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

December 25, 2024

धार । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार जिले (Dhar district) में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां चलती कार (car) में आग (Fire) लगने से कार चालक की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। फायर ब्रिगेड और पुलिस जबतक मौके पर पहुंची तब तक ड्राइवर की जलकर मौत हो चुकी थी। कार धार जिले के मनावर के पास सिंघाना से बड़वानी की ओर जा रही थी। चलते-चलते अचानक कार में आग लग गई और हादसे में कार ड्राइवर जिंदा जलकर मर गया। आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने कार के ग्लास तोड़कर युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

हादसे के प्रत्यक्षदर्शी अनिल पंवार ने बताया कि मैं खेत में काम कर रहा था, इस दौरान देखा कि एक कार में आग लगी है। पास जाकर देखा तो अंदर एक युवक फंसा हुआ था। कार की स्टेयरिंग में आग लग रही थी। मैंने विंडो के शीशे तोड़कर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। ग्रामीणों की मदद और पानी के टैंकर से आग बुझाई गई। हालांकि तब तक युवक का सिर्फ कंकाल बचा था। उसने हादसे की सूचना सिंघाना चौकी पर दी। इसके कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुची।


पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर पुलिस चौकी को सूचना मिली कि धार जिले के मनावर तहसील अंतर्गत चौकी सिंघाना के कोसवाड़ा नहर पुल के वेगनर के पास वाहन नंबर MP 09 DB 1076 में भीषण आग लगी हुई है। कार चालक निलेश प्रजापत की गाड़ी के अंदर ही फस गया है और जलने से मोके पर ही मौत हो गई।

सिंघाना चौंकी प्रभारी प्रकाश सरोदिया ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में पाया कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पत्थर से टकरा गई थी, इससे पेट्रोल की पाइप में आग लग गई। कार मृतक नीलेश उम्र 28 वर्ष पिता नागुलाल प्रजापत निवासी कोठडा (निसरपुर) के नाम से रजिस्टर्ड है। मृतक की पांच साल पहले शादी हुई थी। उसकी 4 साल की एक बेटी और 3 साल का बेटा है। लाश के बचे अवशेषों को निकालने की कोशिश की जा रही है। बचे अंगों को साथ ही पोस्टमॉर्टम के लिए लिए मनावर सिविल अस्पताल या इंदौर भेजा जाएगा।

Share:

ई-कॉमर्स की चुनौतियों से निपटने की पहल, राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस तीन नए ऐप लांच

Wed Dec 25 , 2024
नई दिल्ली। 2024 के राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (National Consumer Day) पर, उपभोक्ता मामलों के विभाग ने उपभोक्ता संरक्षण (Consumer Protection) को बढ़ावा देने और भ्रामक ऑनलाइन प्रथाओं (Deceptive online practices) से निपटने के लिए तीन नए ऐप लॉन्च किए। ये ऐप डिजिटल उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने और ई-कॉमर्स में उभर रही चुनौतियों जैसे डार्क पैटर्न्स […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved