नई दिल्ली: फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (Federal Aviation Administration) की वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) ने मंगलवार को अमेरिका में अपनी सभी उड़ानों को एक अनिर्दिष्ट तकनीकी परेशानी के कारण रद्द कर दी हैं. इससे पहले कंपनी के शेयरों में 3.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.
कंपनी ने एक फंसे हुए फ़्लायर के सवाल का जवाब देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘इस वक्त हम सभी अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ानों में एक तकनीकी दिक्कत का सामना कर रहे हैं. आपकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. एक बार इसे ठीक कर लिया जाए तो हम आपको सुरक्षित रूप से आपकी डेस्टिनेशन तक पहुंचाएंगे.’
एक अन्य यूजर को जवाब देते हुए कंपनी ने कहा कि हमारी टीम फिलहास इसको ठीक करने के लिए काम कर रही है. इसके लिए कोई अनुमानित समय सीमा नहीं दी गई है, लेकिन वे इसे कम से कम वक्त में ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं, एयरलाइन कंपनी ने अमेरिकी एबीसी न्यूज को दिए बयान में कहा कि हमारी टीमें इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए काम कर रही हैं और असुविधा के लिए हम अपने ग्राहकों से माफी मांगते हैं.
आपको बता दें कि क्रिसमस के मौके पर छुट्टियों के इस मौसम में रिकॉर्ड स्तर पर अमेरिकी लोग यात्रा करते हैं. ट्रांसपोटेशन सुरक्षा प्रशासन का कहना है कि उसे 19 दिसंबर से 2 जनवरी तक लगभग 40 मिलियन यात्रियों की स्क्रीनिंग की उम्मीद है. जो 6.2% की वृद्धि होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved