ज्वालामुखी । कांग्रेस विधायक संजय रतन (Congress MLA Sanjay Ratan) ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) डॉक्टर आंबेडकर के अपमान के लिए (For insulting Dr. Ambedkar) देश से माफी मांगें (Should Apologize to the Country) ।
बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में आज ज्वालामुखी कांग्रेस ने विधायक संजय रतन की अगुवाई में अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह स्थानीय रेस्ट हाउस में जमा हुये और नारे लगाते हुये एसडीएम कार्यालय तक आये।
इस अवसर पर विधायक संजय रतन ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के संसद में किए गए अपमान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिये। उन्होंने कहा कि ये आंबेडकर का ही नही इस देश के संविधान का भी घोर अपमान है। इसके लिए उन्हें देश से तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि , भाजपा ने पूर्व सुनियोजित ढंग से संसद में आंबेडकर व अदाणी जैसे मुद्दों पर किसी भी चर्चा से बचने के लिए व लोगों का ध्यान भटकाने के लिए संसद के मुख्य द्वार पर पूर्व सुनियोजित ढंग से कांग्रेस नेता राहुल गांधी से हाथापाई की । उन्हें अंदर जाने से रोका गया और बाद में उन्हीं पर विभिन्न धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज किए गए, उससे सब साफ है कि भाजपा उन्हें परेशान कर हतोत्साहित करने की कोशिश में है।
उन्होंने कहा कि आज ज्वालामुखी कांग्रेस ने एसडीएम के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में भाजपा के संविधान विरोधी चेहरे को उजागर करते हुए गृहमंत्री अमित शाह को पद से हटाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ खड़ी है और किसी भी अन्याय के खिलाफ एकजुटता के साथ लड़ेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved