महिदपुर। नारायणा रोड पर हनुमान अष्टमी पर्व पर आयोजित भंडारा सामाजिक समरसता के साथ अमिट छाप छोड़ गया। करीब 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
नारायणा रोड पर स्थित श्री कष्ट भंजन देव खेड़ापति हनुमान चेतन आसन मंदिर पर हनुमान अष्टमी पर सोमवार को रामायण पाठ समापन, हवन, पूजन हुआ। चल समारोह निकाला गया। लाभार्थी बांठिया परिवार द्वारा हनुमानजी को चांदी का मुकुट अर्पित किया। इस अवसर पर मंदिर पर विशेष सज्जा की गई थी। इंदौर के श्री रणजीत हनुमान मंदिर की टीम ने आकर्षक श्रृंगार किया। महाआरती के बाद भंडारा दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। आयोजन संपतबाई राजमलजी बांठिया परिवार द्वारा किया गया, जिसमें बांठिया परिवार के देवेंद्र कुमार, कल्याणमल, माणकलाल, शरद कुमार परिवार सहित शामिल हुए। यहां पहली बार हुआ आयोजन नगर में एक अमित छाप छोड़ गया। क्षेत्रीय विधायक दिनेश जैन बोस भी आयोजन में सम्मिलित हुए। नगर के धार्मिक, सामाजिक संगठनों का व्यवस्था में अनुकरणीय सहयोग प्राप्त हुआ। सभी नगरवासियों का सहयोग के लिए बाठिया परिवार ने आभार व्यक्त किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved