img-fluid

गाजियाबाद के कब्रिस्तान परिसर में शिवलिंग और मजार को लेकर छिड़ा विवाद

December 24, 2024

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में मोदीनगर (Modinagar in Ghaziabad district) के गांव आबिदपुर मानकी में मजार के पास बने शिवलिंग (Shivalinga) का रास्ता अलग करने को लेकर दो दिन तक चले हंगामे के बाद दोनों समुदायों के बीच सोमवार को सहमति बन गई। मजार और शिवलिंग का रास्ता अलग करने के लिए निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। शिवलिंग का रास्ता अलग करने को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दो दिन हंगामा किया। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

गांव आबिदपुर मानकी में कब्रिस्तान परिसर में मजार बनी हुई है। मजार परिसर में ही शिवलिंग भी स्थापित है। रविवार को शिवलिंग का अलग रास्ता बनाने की मांग को लेकर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मोदीनगर थाने पर हंगामा किया था। उनकी मांग थी कि शिवलिंग का रास्ता मजार से अलग बनाया जाए। सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी डॉ. पूजा गुप्ता और एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।



उपजिलाधिकारी ने तहसील परिसर में सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे गांव आबिदपुर मानकी से दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों को बुलाया। एक घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में दोनों समुदाय के बीच मजार और शिवलिंग तक जाने का रास्ता अलग-अलग करने पर सहमति बन गई। मजार की दीवार तोड़कर शिवलिंग तक जाने के लिए रास्ते का निर्माण भी शुरू कर दिया गया।

ज्ञानप्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर ने कहा, ”गांव आबिदपुर मानकी में मजार और शिवलिंग एक परिसर में बने हुए हैं। राजस्व विभाग मामले की जांच कर रहा है। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।”

डॉ. पूजा गुप्ता, उपजिलाधिकारी मोदीनगर ने कहा, ”इस प्रकरण में स्थलीय जांच कराई जा रही है। दोनों समुदायों के बीच अलग-अलग रास्ता बनाने पर सहमति बन गई है, जिसके बाद इसका काम शुरू करा दिया गया।”

Share:

MP बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, फिर शुरू हुई बेस्ट ऑफ फाइव योजना, जानें कितने अंक लाने होंगे

Tue Dec 24 , 2024
भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) बोर्ड (Board) ने छात्रों ( students) के हित में एक अहम फैसला लेते हुए बेस्ट ऑफ फाइव योजना (Best of Five scheme) को फिर से लागू किया है. इस योजना के तहत कक्षा 10 के छात्रों को छह में से केवल पांच विषयों में पास होना होगा. इससे छात्रों का शैक्षणिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved