img-fluid

दाऊद के भाई कास्कर के खिलाफ ED का एक्शन, फ्लैट को कब्जे में लिया

December 24, 2024

ठाणे: प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कास्कर के खिलाफ एक्शन लिया है. एजेंसी ने कास्कर के एक कथित सहयोगी के नाम पर महाराष्ट्र के ठाणे में 55 लाख रुपये कीमत के एक फ्लैट को अपने कब्जे में ले लिया है.

ईडी के सूत्रों ने बताया कि ठाणे पश्चिम में नियोपोलिस बिल्डिंग में स्थित आवासीय इकाई को उसके मालिक मुमताज एजाज शेख के खिलाफ 2022 में पीएमएलए के तहत जारी एक अनंतिम आदेश के तहत कुर्क किया गया है.

धन शोधन निवारण अधिनियम के न्यायाधिकरण ने इस अनंतिम कुर्की आदेश को मंजूरी दी थी, जिससे ईडी के लिए इसे अपने कब्जे में लेने का रास्ता साफ हो गया. सूत्रों ने बताया कि फ्लैट को कब्जे में लेने की प्रक्रिया हाल ही में पूरी हुई है. ईडी ने पहले एक बयान में आरोप लगाया था कि यह फ्लैट कास्कर और अन्य लोगों ने ठाणे के रियल एस्टेट डेवलपर सुरेश देवीचंद मेहता से जबरन लिया था.


एजेंसी ने कहा था, मेहता अपने साझेदार के साथ दर्शन एंटरप्राइजेज फर्म के जरिए भवन निर्माण का कारोबार कर रहे थे. आरोपियों इकबाल कास्कर, मुमताज शेख और इसरार अली जमील ने सैयद अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम कास्कर से नजदीकी के चलते मुमताज एजाज शेख के नाम पर ठाणे में एक फ्लैट हड़प लिया.

एजेंसी ने तब कहा था कि फ्लैट के अलावा, बिल्डर ने उनके द्वारा मांगे गए 10 लाख रुपये के चार चेक जारी किए थे, जिन्हें आरोपियों ने नकद निकासी के जरिए भुना लिया है. धनशोधन का मामला सितंबर, 2017 में ठाणे पुलिस की प्राथमिकी से जुड़ा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत आरोप दर्ज किए थे. कास्कर फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में है.

Share:

बिना बनियान-कमीज के रचाई थी शादी, पत्नी ने छोड़ा साथ… 50 साल से नहीं पहनी शर्ट

Tue Dec 24 , 2024
जगित्याला: तेलंगाना के जगित्याला में 50 साल के मुक्कैरा बक्कैया नाम का शख्स रहता है. इस शख्स को गांव वाले ‘गांधी’ कहकर बुलाते हैं. इसके पीछे का कारण बेहद हैरान कर देने वाला है. जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अधिकतर समय शर्ट या बनियान नहीं पहनते थे, उसी तरह यह शख्स भी बनियान और कमीज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved