img-fluid

लव मैरिज : पति ने पूरी नहीं की इच्छा तो पत्नी ने शराब पीकर मचाया तांडव

December 24, 2024

नई दिल्‍ली। आपने शराब के लिए पुरुषों को पत्नी से लड़ते-झगड़े तो खूब सुना होगा लेकिन यूपी के एटा (Etah of UP) में मामला उलटा निकला। महिला शराब (women’s wine) पीने की आदी है। वह शराब पीने के लिए पैसे मांगती रही है। पैसे नहीं देने पर पति के साथ अक्सर झगड़ा करता है। इतने भी जब मन नहीं भरता तो वह मारपीट करने से भी बाज नहीं आती। पीड़ित ने बताया कि उसने शादीशुदा महिला से लवमैरिज की थी। महिला के पहले पति से दो बेटे हैं जबकि उसकी एक बेटी थी। शादी के बाद उसकी पत्नी शराब पीने लगी। धीरे-धीरे उसकी ये आदत बन गई।

शनिवार को भी पत्नी ने घर में कलेश किया। आधी रात को उसने जमकर शराब पी। इसके बाद अपना रौद्र रूप दिखाया। उसने गर्म पानी की रॉड से पिटाई कर दी, जिससे उसके चेहरे पर काफी चोट आईं। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

पूरा मामला कोतवाली नगर के गांव भगीपुर का है। रविवार दोपहर को सोनू को मेडिकल कॉलेज लाया गया। घायल सोनू ने बताया कि कुछ साल पहले प्रेम-विवाह किया था। महिला पहले से शादी-शुदा थी। महिला के बच्चें बाहर रहते है। दोनों से एक बेटी है जो पीड़ित के पास रहती है। पति का आरोप है कि पत्नी शराब भी पीती है।



आरोप है कि रविवार सुबह पत्नी ने रूपये मांगे। मायके में रूपये भेजना चाहती थी। पति ने रूपये देने से इंकार कर दिया। जिससे पत्नी बौखला गई और गुस्से में आकर पानी की रॉड से हमला कर दिया। चेहरे पर हमला करने से काफी चोट आई है। एक आंख पर काफी चोट आई है। पीड़ित ने पत्नी के विरुद्ध कोतवाली नगर में तहरीर दी है। पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। कोतवाली नगर पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में है। तहरीर पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

2010 में की थी लव मैरिज
पीड़ित सोनू कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी 2010 में महिला के साथ लवमैरिज हुई थी। वह परचून की दुकान चलाता है। शादी से पहले पत्नी को शराब पीने की आदत नहीं थी, लेकिन शादी के बाद धीरे-धीरे शराब पीने की आदत हो गई। शराब पीने की उसे इतनी लत लग गई थी कि बिना शराब पिए कोई काम ही नहीं करती है। आए दिन शराब के लिए पैसे मांगती रही है, नहीं मिलने पर परचून की दुकान से चुरा लेती है। शनिवार को भी उसने ऐसा ही किया। पैसे नहीं मिले तो उसने दुकान से निकालकर शराब मंगा ली और फिर घर में मारपीट की। पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता है।

Share:

अमेरिका ने घुमाया फोन तो लाइन पर आए बांग्लादेश के यूनुस! हिंदुओं की रक्षा पर मिलाए सुर

Tue Dec 24 , 2024
डेस्क: बांग्लादेश में हो रही अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा किसी से छिपी नहीं हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं के मंदिरों पर हुए हालिया हमलों ने अमेरिका का ध्यान भी खीचा है. अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सोमवार को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से बात की और हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved