हैदराबाद। हैदराबाद (Hyderabad) के संध्या सिनेमाघर (Sandhya Cinema Theater) में पुष्पा 2 फिल्म का प्रीमियर (Pushpa 2 movie premiere) दिखाये जाने के दौरान मची भगदड़ के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन (Actor Allu Arjun) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हैदराबाद पुलिस ने अभिनेता को समन जारी किया है। उन्हें मंगलवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। भगदड़ मामले में एक महिला की मौत हो गई थी। प्रकरण में वो एक रात जेल में काट चुके हैं। अभी वह जमानत पर बाहर हैं।
बीते 4 दिसंबर को हैदराबाद में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। बच्चा अभी भी अस्पताल में भर्ती है। सोमवार सुबह ‘पुष्पा-2’ फिल्म के निर्माताओं ने भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
फिल्म निर्माता नवीन यरनेनी उस अस्पताल में पहुंचे, जहां मृतक महिला के आठ वर्षीय बेटे का इलाज किया जा रहा है और परिवार को एक चेक सौंपा। उन्होंने महिला की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए संवाददाताओं से कहा कि चेक महिला के पति को सौंप दिया गया क्योंकि वह परिवार की मदद करना चाहते थे।
अल्लू अर्जुन के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ी
इस बीच पुलिस ने अल्लू अर्जुन के आवास पर हुई तोड़फोड़ की घटना के एक दिन बाद सोमवार को उनके आवास की सुरक्षा बढ़ा दी। उस्मानिया यूनिवर्सिटी-ज्वाइंट एक्शन कमेटी (ओयू-जेएसी) के सदस्य होने का दावा करने वाले छह लोगों ने रविवार शाम को अर्जुन के आवास पर फूलों के गमलों को क्षतिग्रस्त कर दिया था और टमाटर फेंके। तोड़फोड़ की घटना में शामिल लोगों को एक अदालत ने जमानत दे दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved