श्रीनगर। ठंड का मौसम शुरू हो गया है और इस बीच क्रिसमस और नए साल का जश्न भी शुरू हो गया है। ऐसे में लोग छुट्टियां मनाने और बर्फबारी का आनंद लेने कश्मीर का रुख करते हैं। हालांकि पर्यटकों की सुविधा के लिए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। पर्यटकों को कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कों पर बर्फ की स्थिति और शून्य से नीचे तापमान का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यातायात पुलिस ने परामर्श जारी किया है और उसका पालन करने की सलाह भी दी है।
बता दें कि घाटी में सोमवार को तीव्र शीतलहर की स्थिति बनी रही। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे रहा। शून्य से नीचे के तापमान के कारण जलापूर्ति लाइन में पानी जम गया, जबकि कई जलाशयों की सतह पर बर्फ की पतली परत जम गई। मौसम विभाग ने बताया कि श्रीनगर में रविवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात से लगभग चार डिग्री अधिक है। दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात से लगभग अपरिवर्तित रहा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved