इंदौर: लोकायुक्त पुलिस इंदौर (Lokayukta Police Indore) ने आय (Income) से अधिक संपत्ति (Property) के मामले में आदिमजाति मर्यादित सहकारी संस्था (Tribal Limited Cooperative Society) छोटी जमुनिया के प्रबंधक के यहां छापा मारा है. इस मामले में लोकायुक्त पुलिस को आय से अधिक संपत्ति मिली है. लोकायुक्त पुलिस की टीम कई स्थानों पर सर्चिंग कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि शाम तक और भी खुलासे हो सकते हैं.
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय ने बताया कि आदिमजाति मर्यादित सहकारी संस्था छोटी जमुनिया तहसील पीथमपुर जिला धार के प्रबंधक कनीराम मंडलोई और उसके भाइयों के पास आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. इसकी पड़ताल की गई तो शिकायत सही पाई गई.
इसके बाद लोकायुक्त पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए सर्चिंग शुरू की है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान यह पता चला है कि आरोपी कनीराम और उसके भाई हेम सिंह, करण सिंह, दिनेश सिंह के पास 5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा की अचल संपत्ति है. जबकि आरोपी गणों की आय तीन करोड़ के आसपास है. ऐसी स्थिति में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में न्यायालय से वारंट लेकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय ने बताया कि ग्राम जमुनिया स्थित निवास स्थान के साथ भाई हेम सिंह के इंदौर स्थित मकान पर भी छापा मारा गया है. इसके अलावा, छोटी जामुनिया में भी फार्म हाउस पर कार्रवाई की जा रही है. धार जिले की श्री कृष्णा कॉलोनी में भी छापा मारा गया है. आरोपी के भांजे करण के निवास अमझेरा, मानपुर में भी लगातार कार्रवाई जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही रेड कार्रवाई पूरी की जाएगी और जो भी चीजें बरामद होंगी उसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved