img-fluid

युवती को फंसा हड़पे ₹10 लाख, पासपोर्ट हड़प लगवाने लगा ‘फेरी’; 13 साल बाद कानून के…

December 23, 2024

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस ने एक ऐसे शख्‍स को गिरफ्तार किया है, जिसने पहल एक युवती को अपने जाल में फंसाकर दस लाख रुपए हड़प लिए. इसके बाद, वह युवती के पासपोर्ट हड़पकर उससे फेरी लगवाने लगा. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब सालों बाद युवती विदेश से भारत पहुंची और ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने इस शख्‍स की करतूतों की वजह से इस युवती को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार की गई युवती की पहचान कुलविंदर कौर के तौर पर हुई थी. ऑस्ट्रिया से वापस आई कुलविंदर पंजाब के फतेहगढ़ साहिब की रहने वाली थी. ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन की जांच में पता चला कि युवती 8 जून 2009 को दिल्‍ली एयरपोर्ट से ऑस्ट्रिया के लिए रवाना हुई थी. इस युवती के पासपोर्ट पर 12 जून 2009 की एक एराइवल एंट्री है. लेकिन, भारत से डिपार्चर की इस पासपोर्ट पर कोई इंट्री नहीं है.

[relpsot]

युवती से पूछताछ में पता चला कि ऑस्ट्रिया पहुंचने के बाद मनजीत सिंह नामक शख्‍स ने उसका पासपोर्ट ले लिया था और उसके पासपोर्ट पर एक अन्‍य युवती को ऑस्ट्रिया से भारत भेजा था. इस मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने मनजीत सिंह की तलाश शुरू कर दी. पुलिस मनजीत सिंह तक पहुंच पाती, इससे पहले वह फरार हो गया.

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस की टीम को करीब 13 साल बाद मनजीत के ठिकाने का पता लग गया और पुलिस को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में मंजीत सिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया उसने ही कुलविंदर कौर को गैरकानूनी तरीके से ऑस्ट्रिया भेजा था और उसके बाद कुलविंदर के पासपोर्ट पर उसने एक अन्‍य युवती को भारत भेजा था.

Share:

5000 रुपये महीने पर 'गुंडागर्दी का ठेका', हर विजिट के 500 अलग; जानें क्या है मामला

Mon Dec 23 , 2024
रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में कुख्यात पांडे गिरोह ने हर महीने 5000 रुपये पर धमकी देने गोलीबारी करने के लिए बाउंसर की भर्ती की थी. ये बाउंसर पांडे गिरोह के जेल में बंद विकास शौक के इशारे पर कोयलांचल में रैक लोडिंग ठेकेदारों, ट्रांसपोर्टरों और कोयला कारोबारी को पैसे के लिए साइट पर जाकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved