img-fluid

MP : श्योपुर में कूनो नेशनल पार्क से निकलकर रिहायशी इलाके में पहुंचा चीता, लोगों ने बनाई वीडियो

December 23, 2024

श्‍योपुर । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) में कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) के खुले जंगल में छोड़े गए दो चीतों (cheetah) (अग्नि और वायु ) में से एक जंगल से निकलकर शहर से सटे रिहायशी इलाके में पहुंच गया. राहगीरों ने इलाके के पास दिखे चीते को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. फिलहाल, यह पता नहीं चला है कि अग्नि और वायु चीते में से ये कौन सा है.

दरअसल, रविवार की सुबह श्योपुर शहर से सटे ढेंगदा गांव और पॉलिटेक्निक कॉलेज के बीच की सड़क से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने चीते का वीडियो बना लिया. वीडियो में चीता क्रशर के पास कच्ची सड़क पार करता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि खुले जंगल में छोड़े जाने के बाद दोनों चीते अपनी-अपनी टेरेटरी बना रहे हैं.


कूनो नेशनल पार्क की टीम चीते के जंगल में लौटने का इंतजार करेगी. उसे अभी ट्रैंकुलाइज नहीं किया जाएगा. प्रोजेक्ट चीता के डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने ‘आजतक’ को फोन पर बताया कि सुरक्षा कारणों से हम चीतों की लोकेशन शेयर नहीं करते हैं. हमारी ट्रैकिंग टीमें लगातार चीतों पर नजर रख रही हैं. कुनो पार्क से खुले जंगल में छोड़े गए दोनों तेंदुए स्वस्थ हैं. हम यह नहीं बता सकते कि वे कहां हैं.

बता दें कि वन विभाग के सूत्रों के अनुसार रफ्तार का राजा चीता जंगल से रिहायशी इलाके में घुस आया होगा और वापस जंगल में लौट गया है. लेकिन चीते की चहलकदमी की खबर से ढेंगदा गांव और आसपास के लोग जरूर चिंतित हो गए हैं. लेकिन वन विभाग के अफसर चीता के जंगल से निकलकर शहर के नजदीक पहुंच जाने के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं.

Share:

Stock Market : शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 600 अंक उछला, निफ्टी भी चढ़ा

Mon Dec 23 , 2024
मुंबई. बीते हफ्ते की गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) सोमवार को बड़ी बढ़त के साथ खुला। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 628.34 अंक उछलकर 78,669.93 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी (Nifty) 219 अंक बढ़कर 23,806.50 पर पहुंचा। इस दौरान अदाणी समूह (Adani Group) के शेयरों में भी उछाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved