टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले के मोहनगढ़ थाना अंतर्गत केशवगढ़ गांव (Keshavgarh village) में पांच साल से चल रहे जमीन विवाद से परेशान होकर किसान अखिल यादव ने आत्महत्या कर ली। उसने उसी जमीन पर फांसी लगाई, जिस पर दबंगों ने कब्जा कर रखा था और उसे कब्जा नहीं करने दे रहे थे।
कुछ दिनों पहले जमीन पर लगे पेड़ों को दबंगों ने काट दिया। अखिल ने इसकी शिकायत मोहनगढ़ थाने में की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय मुख्यमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी का बहाना बना दिया। प्रशासन और पुलिस की अनदेखी से टूटकर अखिल ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सुसाइड नोट में लिखी पीड़ा
पुलिस और परिजनों को मृतक की जेब से सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने तहसीलदार, एसडीएम, और पुलिस की उदासीनता के साथ गांव के सूरज समेत का जिक्र किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved