img-fluid

MP : खरगोन पुलिस ने कार रुकवाई, चेकिंग करने पर मिलीं 11 बंदूक, पंजाब से निकला कनेक्शन

December 23, 2024

खरगोन. मध्य प्रदेश (MP) के खरगोन (Khargone) में रविवार को पंजाब (Punjab) का एक नागरिक गिरफ्तार किया गया. एजेंसी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि शख्स के पास से 11 हथियार (11 guns) बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि पंजाब के बालाचौर निवासी गगनदीप को गोगावां पुलिस थाने के अंतर्गत बिलाली गांव में पकड़ा गया. उसकी कार को रोक लिया गया.



एसपी ने बताया, “हमने उसके पास से सात देसी पिस्तौल और चार बंदूकें जब्त की हैं. उसका साथी सुनील भागने में सफल रहा. वे बंदूकें खरीदने आए थे. स्थानीय आपूर्तिकर्ता विशाल सिकलीगर को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, जो गोगावां के सिगनूर गांव का रहने वाला है.”

बता दें कि पिछले दिनों पंजाब में कई जगहों पर गोलीबारी की खबरें आई हैं. थानों पर भी हमले किए गए हैं. अब पुलिस इस एंगल से जांच कर रही है कि कहीं इन हथियारों का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में तो नहीं किया जा रहा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन आतंकियों को ढेर किया गया है. इन पर आरोप था कि ये पिछले दिनों पंजाब के गुरदासपुर में थाने पर हुए ग्रेनेड अटैक में शामिल थे.

दरअसल, 19 दिसंबर को पंजाब के गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की चौकी बक्शीवाल में ग्रेनेड अटैक हुआ था. सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसकी जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने ली थी. कहा गाय था कि पाई जसविंदर सिंह बागी उर्फ मन्नू अगवान इस मामले का सरगना है.

ऑटो में बैठकर आए थे ग्रेनेड फेंकने वाले आतंकी
इस ग्रेनेड अटैक के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल कर एक ऑटो को भी कब्जे में लिया था. इस ऑटो की मदद से ही ग्रेनेड फेंका गया था. फॉरेंसिक टीम ने जांच कर भी ये बात कही थी कि ग्रेनेड फेंकने के लिए ऑटो का इस्तेमाल किया गया.

Share:

'शिमला जॉर्जिया से भी महंगा' स्टार्टअप CEO ने कहा- महंगा पड़ रहा घूमना, बताया इसके पीछे का कारण

Mon Dec 23 , 2024
नई दिल्‍ली । क्रिसमस (Christmas) और नए साल (New Year 2025) के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं. छुट्टियों में लोग परिवार समेत गोवा (Goa), शिमला (Shimla) या मनाली (Manali) समेत अन्य हॉलिडे डेस्टिनेशंस (Holiday Destinations) पर पहुंच रहे हैं. इस बीच एक स्टार्टअप के सीईओ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved