img-fluid

भारत में इनोवेशन की जगह नहीं, स्टार्ट-अप फाउंडर ने की भारतीयों से देश छोड़ने की अपील; क्या वजह

December 23, 2024

ई दिल्‍ली । एक भारतीय उद्यमी(Indian Entrepreneurs) और स्टार्ट-अप संस्थापक (Start-up Founder)ने हाई-सैलरी(high-salary) कमा रहे लोगों ने भारत छोड़कर विदेश (leaving india abroad)में बसने के लिए कहा है। इस सलाह को देने के पीछ उन्होंने दावा किया कि भारत वैसे तो एक अद्भुत देश हैं लेकिन यहां पर इनोवेशन के लिए ज्यादा मौके नहीं हैं। यहां पर लोगों में सिविक सेन्स की भी कमी है और यही नहीं टैक्स और नियमों के हिसाब से भी यहां पर कोई इनोवेशन नहीं हो सकता। हालांकि यूजर को इस पोस्ट के लिए बाकी लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई।

रेडिट पर अज्ञात रूप से लिखे इस लेख में यूजर ने दावा किया कि उसने भारत में इंजीनियरिंग के प्रमुख संस्थानों में पढ़ाई की है। इसके बाद उसने अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री अमेरिका से पूरी की। बाद में एक बैंक में काम किया और 2018 में अपनी कंपनी शुरू करने के लिए भारत आ गया। यूजर ने कहा कि वर्तमान में वह इस कंपनी से बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं और करीब 30 लोगों को 15 लाख से ज्यादा के पैकेज पर काम पर रखा हुआ है।


यूजर ने कहा कि इतना सब होने के बाद भी में ज्यादा सैलरी लेने वालों से यही कहूंगा कि उन्हें भारत छोड़ देना चाहिए। क्योंकि यहां उनकी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं होगा। उन्होंने लिखा कि यहां के बेवकूफी भरे नियमों के कारण कोई इनोवेशन नहीं हो सकता। यहां तक की अगर आपको सरकारी मशीनरी से अपना कोई काम निकलवाना है तो आपको या तो राजनेता बनना होगा या फिर कोई नौकरशाह, अगर आप इनमें से कुछ भी नहीं हैं तो फिर आपका भगवान ही मालिक है।

यूजर ने भारत में होने वाले क्षेत्रीय मतभेदों पर भी बात की। उसने लिखा कि भारत में हर दिन कुछ न कुछ मतभेद होता रहता है। उसने दावा किया कि उसे हर दिन सब्जीवालों, ऑटोचालकों, कैब चालकों और रेस्टोरेंट वालों से क्षेत्रीय नफरत का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा भारतीय में अपने काम के प्रति नैतिकता का न होना भी सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि यदि आप अमीर नहीं दिखते और आप ब्रांडेड कपड़े नहीं पहनते तो इस देश में आपको गंदगी के रूप में देखा जाता है।

इसके अलावा देश में टैक्स व्यवस्था भी सही नहीं है। इतना टैक्स देने के बाद भी में किसी सरकारी अस्पताल या अन्य सरकारी सुविधाओं का उपयोग नहीं कर सकता। उदाहरण देते हुए यूजर ने कहा कि कल मैं गोवा में सड़क से गुजर रहा था वहां कुछ लोग सड़क पर कूड़ा फैला रहे थे। मैंने उनसे जगह को साफ रखने या कूड़ेदान का उपयोग करने के लिए कहा। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपने काम से काम रखूं या कूड़ा उठाऊं। देश में लोगों में सिविक सेन्स की भावना नहीं रही।

यूजर ने लोगों से कहा कि भारतीय लोगों को भारत छोड़कर यूएई या फिर थाईलैंड जैसी जगहों पर बस जाना चाहिए। क्योंकि इन देशों में लोगों में सिविक सेन्स की भावना भी है और फिर नियमों में ढिलाई की वजह से इनोवेशन के लिए भी एक बेहतरीन माहौल है। हालांकि बाद में दूसरे लोगों ने यूजर के इस पोस्ट के नीचे जमकर अपनी भड़ास निकाली जिसकी वजह से यूजर ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया।

Share:

Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान के बीच इस दिन होगी भिड़ंत, UAE में खेला जाएगा महामुकाबला

Mon Dec 23 , 2024
दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान भले ना हुआ हो. लेकिन, ड्राफ्ट शेड्यूल के तहत उसके आगाज और अंत की तारीखें पहले ही सामने आ चुकी हैं। खबर है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन 19 फरवरी 2025 से होगा. वहीं उसका अंतिम मुकाबला यानी कि फाइनल 9 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved