img-fluid

एयर इंडिया के विमान में यात्रियों के बीच तीखी नोकझोंक, हाथ रखने की जगह को लेकर हुआ विवाद

December 23, 2024

ई दिल्‍ली । डेनमार्क के कोपेनहेगन (Copenhagen, Denmark)से दिल्ली(Delhi) आ रहे एयर इंडिया के विमान(Air India planes) में सवार 2 यात्रियों के बीच हाथ रखने की जगह को लेकर उस समय मारपीट(Beating) हो गई, जब विमान रविवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने ही वाला था। विमान सुबह करीब 7:35 बजे उतरा। एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कोपेनहेगन-दिल्ली उड़ान में यात्रियों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस हो गई थी, जिसे बाद में सुलझा लिया गया।


सूत्र के अनुसार, जब केबिन क्रू खाना और पेय पदार्थ परोस रहा था तब इकॉनमी क्लास में हाथ रखने की जगह को लेकर 2 यात्रियों में बहस शुरू हो गई, जो बाद में तीखी नोकझोंक में बदल गई। केबिन क्रू ने एक यात्री को दूसरी सीट देकर उन्हें शांत किया। हालांकि, जब विमान दिल्ली में उतरने वाला था तो यात्री अपनी उस सीट से अपना सामान लेने आया, जिस पर वह पहले बैठा था। इस पर दोनों ने फिर से झगड़ा शुरू कर दिया और मारपीट पर उतर आए। सूत्र ने यह जानकारी दी।

एयर इंडिया के अधिकारी ने घटना पर क्या कहा

एआई 158 (कोपेनहेगन-दिल्ली) संचालित बोइंग 787-8 विमान में सवार यात्रियों की संख्या का पता नहीं चल पाया। हालांकि, सूत्र ने बताया कि विमान लगभग पूरा भरा हुआ था। संपर्क करने पर एयर इंडिया के एक अधिकारी ने इस बारे में कुछ जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘दोनों यात्रियों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद इसे आराम से सुलझा लिया गया। हवाईअड्डे से निकलने से पहले उन्होंने एक-दूसरे से हाथ भी मिलाया।’

Share:

नाना पाटेकर ने डायरेक्टर की जमकर तारीफ. बोले-सूरज बड़जात्या ने मेरे जूते तक उठाए

Mon Dec 23 , 2024
मुंबई। सूरज बड़जात्या (Suraj Barjatya) बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर्स में से एक हैं. वह फैमिली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने एक शानदार डायरेक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. हाल ही में नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने सूरज बड़जात्या के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शेयर किया. दिग्गज एक्टर ने बताया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved