img-fluid

गाजा पर इस्राइल का घातक हमला, पांच बच्चों समेत 20 फलस्तीनियों की गई जान

December 23, 2024

दीर अल-बलाह. गाजा पट्टी (Gaza Strip) पर शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक हुए इस्राइली हमलों (Israeli attacks) में कम से कम 20 फलस्तीनी (Palestinians) मारे गए। इनमें पांच बच्चे शामिल हैं। एक स्कूल (School) पर हुए इस्राइली हमले में तीन बच्चों समेत आठ लोग मारे गए।

उधर, इस्राइली सेना ने दावा किया है कि उसने हमास के ठिकानों पर सटीक हमले किए हैं। जानकारी के अनुसार स्कूल में हमास के लड़ाके छुपे हुए थे। अल अस्का शहीद अस्पताल के अनुसार, दीर अल-बलाह के मध्य शहर पर हुए हमले में कम से कम आठ फलस्तीनी मारे गए। इनमें तीन महिलाएं व दो बच्चे शामिल हैं। खान यूनिस में रविवार को हुए हमले में फलस्तीनी दंपती की मौत हो गई।


यमन से तेल अवीव पर दागा रॉकेट
16 घायल यमन ने इस्राइली शहर तेल अवीव पर एक रॉकेट दागा, जिसमें16 लोग घायल हो गए। हूती विद्रोही हमास के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इस्राइल पर हमले कर रहे हैं। हूती विद्रोहियों ने एक बयान में कहा कि उन्होंने हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल के जरिये सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया।

आतंकियों का बच्चों को ढाल बनाना है क्रूरता
इस्राइली विदेश मंत्रालय ने पोप फ्रांसिस की तरफ से गाजा पर हो रहे इस्राइली हमलों को क्रूरता बताए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने पोप को जवाब देते हुए कहा, आतंकियों का बच्चों को ढाल बनाकर इस्राइली बच्चों की हत्या करना भी क्रूरता है।

Share:

डोनाल्ड ट्रंप की शपथ से पहले पुतिन ने फिर दिया बड़ा बयान, रूस अमेरिका के साथ रिश्ते सामान्य करने को तैयार

Mon Dec 23 , 2024
मॉस्को. अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कुछ ही हफ्तों में अमेरिकी के राष्ट्रपति (President) पद संभालने वाले है, जिससे पहले अमेरिका और रूस (Russia) के रिश्ते को लेकर कई सारी बातें सामने आ रही है कि क्या ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद रूस और अमेरिका के रिश्ते में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved