इंदौर: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के सामने छात्रों (Student) का प्रदर्शन रविवार (22 दिसंबर) को खत्म हो गया है. इंदौर (Indore) के कलेक्टर (Collector) ने नाराज छात्रों से बातचीत की और कई मुद्दों पर सहमति बनाई गई. इसके बाद करीब 70 घंटे से चल रहे प्रदर्शन को खत्म करने पर छात्र राजी हुए. इस धरना-प्रदर्शन में राज्य के 2 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए थे.
इंदौर प्रशासन और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच करीब ढाई घंटे तक बातचीत हुई. इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह छात्रों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए समहति बनाई और फिर छात्र मान गए. इंदौर के कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया है कि तीन मांगों पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहमत हुए हैं.
तीन मांगों पर CM मोहन यादव सहमत
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved