भोपाल। कांग्रेस नेता (Congress Leader) दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के कुवैत (Kuwait) में दिए गए हालिया भाषण की कड़ी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री राजनीतिक लाभ के लिए भारत में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के बीच घृणा का प्रसार कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि घृणा का जिन्न बाहर निकालना आसान है, लेकिन उसे वापस बोतल में डालना बेहद कठिन है। दिग्विजय सिंह ने एक पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री विदेशों में “विश्व बंधुत्व” का संदेश देते हैं, लेकिन भारत में “हिंदुत्व” के जरिए विभाजन की राजनीति करते हैं।
दिग्विजय सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मैंने आपका कुवैत का भाषण सुना। मैं इसकी सराहना करता हूं। लेकिन, मैं आपके सबसे बड़े आलोचकों में से एक हूं। आपने भारत में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के बीच जो घृणा फैलाई है, उसे नियंत्रित करना अब बहुत मुश्किल हो गया है। आपने ‘राजधर्म’ निभाने के बजाय युवाओं और बच्चों में घृणा का ज़हर भर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री विदेशों, खासकर इस्लामिक देशों में, “विश्व बंधुत्व” की बात करते हैं, जबकि भारत में “हिंदुत्व” के एजेंडे को आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि सावरकर ने खुद कहा था कि ‘हिंदुत्व’ का हिंदू धर्म या सनातन धर्म से कोई लेना-देना नहीं है।
दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वे भारत में भी एकता और शांति का संदेश फैलाएं। उन्होंने कहा कि मेरी आपसे केवल एक ही गुजारिश है। राहुल गांधी का ‘नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो’ का संदेश देश में फैलाएं और सनातन धर्म के ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved