• img-fluid

    गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन कर सपा पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

  • December 21, 2024


    मैनपुरी । सपा पदाधिकारियों (SP Officials) ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन कर (Protested against Home Minister Amit Shah) राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा (Submitted memorandum to the President) । इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता पहुंचे और गृहमंत्री के बयान को लेकर जमकर नारेबाजी की।

    समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह के दलितों के प्रति किए गए कथित अपमान के खिलाफ गहरा आक्रोश व्यक्त किया। उनका कहना था कि गृहमंत्री के बयान ने भारतीय संविधान के जनक डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह बयान संविधान विरोधी है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए।

    सपाइयों ने मांग की कि गृहमंत्री अमित शाह अपने बयान पर माफी मांगें और इस पूरे मामले में संवैधानिक तरीके से कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, एमएलसी मुकुल यादव, विधायक किशनी इंजीनियर बृजेश कठेरिया और अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

    सपाईयों ने इस प्रदर्शन के माध्यम से यह संदेश दिया कि दलितों और समाज के निचले वर्ग के खिलाफ किसी भी प्रकार का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि यह सरकार संविधान का पालन करने में असफल रही है। यह प्रदर्शन एक बड़े राजनीतिक और सामाजिक मुद्दे को लेकर था, जिसमें समाज के एक बड़े हिस्से की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। गृहमंत्री के बयान को लेकर उठे विवाद ने इस मुद्दे को और तूल दिया है, और इसे लेकर राजनीति में नए आयाम देखने को मिल सकते हैं।

    Share:

    MP: 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया नायब तहसीलदार

    Sat Dec 21 , 2024
    सीधी: सीधी जिले (Sidhi District) के मझौली तहसील के एक शासकीय आवास में निवास नायब तहसीलदार बाल्मिक साकेत (Deputy Tehsildar Balmik Saket) को रीवा लोकायुक्त की टीम (Lokayukta team) ने 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, मझौली क्षेत्र निवासी प्रवेश शुक्ला का लंबे समय से जमीनी विवाद जबलपुर हाईकोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved