• img-fluid

    अमेरिका में शटडाउन रोकने की कोशिशें जारी, निचले सदन से नए बिल को मंजूरी

  • December 21, 2024

    वॉशिंगटन। अमेरिका में सरकार ने बंद को रोकने की कोशिशें तेज कर दी हैं। इसके लिए नया विधेयक लाया गया है, जिसे अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की मंजूरी भी मिल गई है। अभी उच्च सदन यानी सीनेट में इसे लेकर मतदान होना है, अगर वहां से भी मंजूरी मिल गई तो अमेरिकी जनता को क्रिसमस की छुट्टियों में शटडाउन के चलते परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। हालांकि यह नया विधेयक नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए झटका है क्योंकि नए विधेयक में ट्रंप की मांग को नहीं माना गया है।

    अमेरिकी संसद के निचले सदन के सभापति माइक जॉनसन ने कहा कि कांग्रेस देश में शटडाउन नहीं होने देने की पूरी कोशिश कर रही है। नया विधेयक माइक जॉनसन ने ही पेश किया है और निचले सदन से नए बिल को 366-34 से भारी बहुमत से मंजूरी दे दी। जॉनसन ने कहा कि ‘यह देश के लिए एक अच्छा परिणाम है।’ हालांकि ट्रंप अभी भी अपनी ऋण सीमा बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं। ऐसे में सीनेट से विधेयक के पास होने को लेकर अभी भी संशय है क्योंकि सीनेट में अभी भी इसे मंजूरी मिलनी है।


    रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋणसीमा बढ़ाने की ट्रंप की मांग के पीछे असल में अरबपति एलन मस्क का दिमाग माना जा रहा है। ट्रंप ने सरकार का खर्च कम करने की जिम्मेदारी एलन मस्क को ही दी है। ऐसे में कई सांसदों में इस बात की नाराजगी है कि मस्क कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं, लेकिन वे कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने जिस अंदाज में अपनी सरकार में मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों की की नियुक्ति की है, उससे भी उनकी पार्टी के कई सांसद नाराज बताए जा रहे हैं। यही वजह रही कि ट्रंप की ऋण सीमा बढ़ाने की मांग के चलते व्यय विधेयक पारित नहीं हो सका और कई रिपबल्किन सांसदों ने भी विधेयक के खिलाफ वोट किया। इससे रिपबल्किन पार्टी पर ट्रंप की पकड़ कमजोर होती दिखी है।

    अगर नया विधेयक सीनेट से पारित नहीं हो पाता है तो अमेरिका में शटडाउन होना तय है। इसके चलते सरकार के 22 लाख कर्मचारियों में से आठ लाख कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजना पड़ेगा और सिर्फ जरूरी कर्मचारी ही बिना वेतन काम करेंगे। इससे सरकार का कामकाज बुरी तरह प्रभावित होगा और इसका असर आम जनता पर पड़ना तय है। अब चूंकि क्रिसमस की छुट्टियां हैं तो ऐसे समय में अमेरिका में बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं। शटडाउन होने से एयरपोर्ट्स पर लंबी-लंबी कतारें दिख सकती हैं।

    Share:

    पुष्पा 2 ने हजार करोड़ क्लब में ली एंट्री, अलग-अलग भाषाओं के हिसाब से समझे आंकड़े

    Sat Dec 21 , 2024
    मुंबई। सुकुमार के निर्देशन में बनी अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अभिनीत फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ती नजर आई है। फिल्म अपने तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुकी है। यूं तो इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन इन सबके बाद भी यह महज 16 दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved