मुंबई। भारत के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) को दर्शकों द्वारा काफी सराहा जाता है। नेशनल अवॉर्ड विजेता विजय की अभिनय क्षमता हमेशा प्रशंसा के पात्र रही है। हालाँकि, उन्हें बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई करने वाले सितारों की सूची में शामिल नहीं किया जाता। लेकिन अब उनकी फिल्म ‘महाराजा’ (mahaaraaja) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, और वह भी भारत में नहीं, बल्कि पड़ोसी देश चीन में।
इस साल जून में रिलीज हुई ‘महाराजा’ ने दर्शकों और आलोचकों को काफी प्रभावित किया था और यह साल की तमिल सिनेमा की बड़ी हिट्स में से एक बन गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने के बाद, पूरे देश के लोगों ने इस फिल्म को देखा और विजय के अभिनय के फिर से दीवाने हो गए। हिंदी फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ‘महाराजा’ में खलनायक का किरदार निभाया है, और उनके काम की भी आलोचकों ने काफी तारीफ की है। अब चीनी बॉक्स ऑफिस पर ‘महाराजा’ ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और ‘बाहुबली 2’ जैसी भव्य फिल्म को पीछे छोड़ दिया है।
.@KAGTiles, a brand that’s leading the way in innovation and style. Excited to share our new TV commercial! Watch it now. #KAGTiles @mageshdirector @artists_coupe @AatmanaFilms pic.twitter.com/Cx4Jg8l9zr
— VijaySethupathi (@VijaySethuOffl) October 4, 2024
‘महाराजा’ की कहानी ने चीनी दर्शकों को खूब भाया, और थिएटरों में दर्शकों की संख्या भी अच्छी रही। अब तक ‘महाराजा’ ने चीन में 85.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
चीन में सबसे बड़ी साउथ इंडियन हिट बनी ‘महाराजा’
विजय सेतुपति की इस फिल्म ने चीन में एस.एस. राजामौली की भव्य फिल्म ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ दिया है, जिसने वहां 80.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था।
‘महाराजा’ अब चीन में सबसे बड़ी साउथ इंडियन फिल्म बन गई है। कुल मिलाकर, यह चीन में 10वीं सबसे बड़ी भारतीय फिल्म है। वहां टॉप 9 भारतीय फिल्मों में सभी बॉलीवुड की हैं, जिन्होंने 100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया। इनमें सबसे बड़ी फिल्म आमिर खान की ‘लगान’ है, जिसने चीन में 1300 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।
‘महाराजा’ अब चीन में अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ को चुनौती देने जा रही है, जिसका वहां का कलेक्शन 100.39 करोड़ है। विजय सेतुपति भारत में सिनेमा प्रेमियों के बीच पहले से ही बहुत लोकप्रिय हैं, लेकिन अब चीन में भी लोग उनके काम के फैन बन रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved