• img-fluid

    दिल्‍ली चुनाव को लेकर लेफ्ट भी उतरा मैदान में, पांच सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान

  • December 21, 2024

    नई दिल्‍ली । दिल्ली में बेशक फरवरी में विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) होने हैं लेकिन इसे लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी (आप) जहां अबतक तीन लिस्ट जारी कर चुकी है। वहीं कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है। बीजेपी की पहली लिस्ट 25 दिसंबर को आने की संभावना है। इसी बीच, वाम दलों (Left parties) ने भी चुनावी दंगल में उतरने का ऐलान कर दिया है। पार्टियों ने पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। अपने संयुक्त घोषणापत्र में उन्होंने ‘दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने’ का वादा किया है।

    किसे कहां से टिकट
    सीपीआई (एम), सीपीआई और सीपीआई (एमएल) – ने ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की भी इच्छा जताई है। सीपीआई (एम) ने दिल्ली हाईकोर्ट के वकील अशोक अग्रवाल और जगदीश चंद को क्रमशः करावल नगर और बदरपुर से मैदान में उतारा है। सीपीआई (एमएल) ने दो सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई है – पार्टी ने नरेला से अनिल कुमार के नाम की घोषणा की है। वहीं कोंडली सीट के लिए अभी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है। सीपीआई ने विकास पुरी से शेजो वर्गीस और पालम सीट से दलीप कुमार को उम्मीदवार बनाया है।


    2020 में भी लड़ा था चुनाव
    एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले पांच विधानसभा चुनावों में करावल नगर से चुनाव लड़ने के बाद, यह छठी बार है जब सीपीआई (एम) इस निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार उतारेगी। 2020 में, सीपीआई (एम) ने करावल नगर, बदरपुर और वजीरपुर सहित तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था। चंद ने 2020 में बदरपुर से सीपीआई (एम) के टिकट पर भी चुनाव लड़ा था, और उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में 683, जबकि नोटा को 750 वोट मिले थे। दलीप ने भी 2020 में सीपीआई के टिकट पर पालम से चुनाव लड़ा था, और उन्हें 484 वोट मिले थे, जबकि 848 लोगों ने नोटा का बटन दबाया था। 2020 में, सीपीआई ने तीन सीटों – तिमारपुर, पालम और बवाना से चुनाव लड़ा था। फॉरवर्ड ब्लॉक और सीपीआई द्वारा आने वाले दिनों में और उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने की उम्मीद है।

    Share:

    AI की बनाई शोले देख छूटेंगी हंसी, गब्बर ने लगाया ठाकुर को गले तो जय-वीरू भी,,,

    Sat Dec 21 , 2024
    मुंबई। 1975 में आई एक्शन (i action) और एडवेंचर फिल्म शोले (Shole) कल्ट मूवीज में से एक हैं. इसे रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था. वहीं अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, अमजद खान, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और जया बच्चन अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म की कहानी थी, ठाकुर और गब्बर की दुश्मनी. जय-वीरू की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved