• img-fluid

    पाकिस्तान के खिलाफ हेनरिक क्लासेन ने कर दी बड़ी गलती, ICC ने सुनाई कड़ी सजा

  • December 21, 2024

    नई दिल्‍ली । साउथ अफ्रीका (south africa)के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन(Explosive batsman Heinrich Klaasen) पर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे(2nd ODI against) के दौरान आईसीसी आचार संहिता(ICC Code of Conduct) के लेवल 1 का उल्लंघन करने के लिए 15% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया। जुर्माने के अलावा, क्लासेन को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन करने के लिए एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला, जो “इंटरनेशनल मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, मैदान के उपकरण, या फिक्स्चर और फिटिंग के दुरुपयोग” से संबंधित है।


    यह घटना साउथ अफ्रीका की पारी के 43वें ओवर में हुई जब क्लासेन ने अपने आउट होने से निराश होकर स्टंप पर लात मारी। मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने क्लासेन के इस रवैये का हवाला देते हुए जुर्माना लगाया।

    क्लासेन ने साउथ अफ्रीका के लिए दूसरे वनडे में 330 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 74 गेंदों पर 97 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि उनका यह प्रयास किसी काम नहीं आया क्योंकि दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम इस रन चेज में 248 रनों पर सिमट गी और पाकिस्तान 81 रनों से यह मैच जीता। क्लासेन साउथ अफ्रीका के आखिरी विकेट थे, उनके साथ साउथ अफ्रीका की पारी भी समाप्त हो गई थी।

    कैसा रहा साउथ अफ्रीका वर्सेस पाकिस्तान दूसरा वनडे

    टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 49.5 ओवर में 329 रन बोर्ड पर लगाए। टीम एक गेंद पहले जरूर ऑलआउट हो गई मगर उन्होंने लगभग 330 के स्कोर को छूकर मेजबानों पर दबाव डाल दिया था। इस दौरान मोहम्मद रिजवान (73) और बाबर आजम (80) ने अर्धशतक जड़े, वहीं कामरान गुलाम ने 6ठे नंबर पर आकर 32 गेंदों पर 63 रनों की तूफानी पारी खेल अहम रोल अदा किया।

    रही कही कसर गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने पूरी कर दी। दोनों ने मिलकर कुल 7 विकेट चटकाए और 43.1 ओवर में साउथ अफ्रीका को 248 रनों पर ढेर कर मुकाबले को 81 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 97 रनों की पारी खेल अकेले लड़ाई लड़ी, मगर वह टीम को जीत के नजदीक तक नहीं ले जा पाए।

    Share:

    जब बिगड़ गई थी प्रियंका की नोज सर्जरी, फिर इस डायरेक्टर के पास पहुंचीं तो...

    Sat Dec 21 , 2024
    मुंबई। ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने आज बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बनाई है। प्रियंका (Priyanka Chopra) अब तक कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर आ चुकी हैं। साल 2000 में ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीतने वाली प्रियंका के लिए यहां तक का सफर तय करना आसान नहीं था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved