• img-fluid

    उत्साहित होकर पत्नी के प्यार में उड़ा दिए लाखों रुपये, निकली शादीशुदा

  • December 21, 2024

    वीजिंग। शादी किसी भी इंसान के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला होता है। इस फैसले के आधार पर ही आपकी पूरी जिंदगी टिकी होती है कि वह खुशी से निकलेगी या फिर दुख से। हालांकि चीन के एक शख्स को शादी के पहले ही दुख मिल गया है। दरअसल, अपनी शादी को लेकर उत्साहित इस शख्स ने अपनी होने वाली पत्नी पर शादी (Marriage) के पहले ही करीब 55 लाख रुपये खर्च कर दिए। बाद में खुलासा हुआ कि जिससे वह शादी करना चाहता है वह पहले से ही शादीशुदा है।

    साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के हुबेई प्रांत के रहने वाले शिन ने शादी के लिए एक विज्ञापन देखा। यहां पर उनकी मुलाकात शाओयू नाम की महिला से हुई। दोनों तुरंत ही शादी के लिए राजी हो गए। दोनों की आपस में बात होना शुरू हुए और कुछ ही समय में शिन को शाओयू से प्यार हो गया।

    धीरे-धीरे शाओयू ने शिन से पैसा मांगना शुरू कर दिया। उसने शिन से कहा कि चीन की परंपरा के अनुसार उसे दुल्हन की कीमत अदा करनी होगी। इसमें उसे करीब 22 लाख रुपये भेजने होंगे। इसके अलावा उसने परिवार के सदस्यों की बीमारी का बहाना बना कर शिन से और भी ज्यादा पैसों की मांग की। पैसों को लेकर जब भी शिन को संदेह हुआ तो शाओयू ने उसे तस्वीरें भेज कर और वीडियो भेज कर अपने भरोसे में ले लिया। पूरे एक साल के दौरान शिन ने करीब 55 लाख रुपये शाओयू को ट्रांसफर कर दिए।

    [relopst]
    कुछ समय बाद जब दोनों परिवारों ने व्यक्तिगत रूप से मिलना तय किया तो शिन शाओयू को देखकर हैरान रह गया। फोन पर वह जिससे बात करता था हकीकत में वह काफी अलग दिख रही थी। शाओयू ने कहा कि यह सब फिल्टर की वजह है हुआ है। इस सब के बाद भी शिन अपने शादी करने के फैसले को बरकरार रखा और शओयू को पैसे भेजते रहा। इसके बाद उसका शक तब और बढ़ा जब उसने शाओयू के फोन पर कुछ गलत मैसेज देखे, जब उसने जानना चाहा तो उसने बात को घुमा दिया।

    शिन के सामने पूरे मामले की सच्चाई तब खुली जब उसके पास एक लड़की का कॉल आया। उसने अपने आप को शाओयू की बहन बताया और कहा कि अब उसकी बहन उससे शादी नहीं कर सकती। इससे शिन को बहुत धक्का लगा उसने पूरी बात की तह तक जाने का फैसला किया। लेकिन जब उसे सच्चाई का पता चला तो उसके पैरों के नीचे से जमीन ही खिसक गई। शाओयू की बहन बनकर बात करने वाली लड़की कोई और नहीं बल्कि वही थी जिससे वह इतने दिनों से बात कर रहा था।

    इसके बाद पूरे स्कैम की परत दर परत खुलते चली गई। शिन को पता चला कि इसमें शाओयू का पूरा परिवार ही मिला हुआ था। इस महिला ने किराए के कलाकारों के एक नेटवर्क के साथ शिन को धोखा देना शुरू किया था। बाद में पता चला की जो महिला शाओयू बनकर बात कर रही थी वह पहले से ही शादीशुदा थी और उसका एक बच्चा भी था। अपने आपको ठगा जाने का पता चलते ही शिन ने स्थानीय पुलिस को इस बात की सूचना दी। बाद में पता चला कि यह पूरा गिरोह लोगों से शादी के नाम पर पैसा ऐंठता है और उन्हें धोखा देता है।

    Share:

    रिंकू सिंह अब इस घरेलू टीम की करेंगे कप्तानी, IPL में भी चमक सकती है किस्मत

    Sat Dec 21 , 2024
    नई दिल्‍ली । भारत (India)के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह(Rinku Singh is a batsman) को आगामी विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट(Vijay Hazare One Day Cricket Tournament) के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की टीम(Uttar Pradesh team) का कप्तान नियुक्त किया गया। वह पहली बार किसी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगे। वह भुवनेश्वर कुमार की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved