पटना । बिहार नक्सलियों(Bihar Naxalites) के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान(Campaign) के बाद अब उनकी कमर टूट गई है. अब सिर्फ आठ जिलों तक उनकी सक्रियता सीमित(Limiting activity) रह गई है. सुरक्षाबलों ने बिहार में इस साल 120 से ज्यादा नक्सलियों को गिरफ्तार किया है जबकि उनसे 24 हथियार, 246 कारतूस, 134 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 554 डेटोनेटर और 146 केन बम बरामद किए गए हैं। राज्य के गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि पहले नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 10 थी, लेकिन अब यह घटकर गया, औरंगाबाद, नवादा, रोहतास, कैमूर, जमुई, मुंगेर और लखीसराय तक सीमित हो गई है।
अधिकारी ने कहा, ‘यह सफलता सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियानों के कारण संभव हुई है. अब नक्सली मुख्य रूप से झारखंड की सीमा से सटे जंगलों में सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि इस साल नवंबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों से कुल 120 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया साथ ही, 24 हथियार, 246 कारतूस, 134 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 554 डेटोनेटर और 146 केन बम बरामद किए गए हैं।
राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने बताया कि इस साल डकैती, चोरी और दंगा जैसे अपराधों में भी गिरावट आई है. उन्होंने कहा, ‘डकैती के मामलों में 15.36% की कमी, चोरी में 5.93% की गिरावट और दंगों के मामलों में 15.82% की कमी दर्ज की गई।
डीजीपी ने आगे बताया कि 2024 में कुल 3,00,526 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 4,861 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं. इसके अलावा, 165 देशी बम, 22,632 कारतूस और 604 डेटोनेटर जब्त किए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved