• img-fluid

    मेरठ में प्रदीप मिश्रा की कथा में अफरातफरी, एक महिला घायल

  • December 20, 2024

    मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ जिले (Meerut district) में पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की कथा में अचानक से अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि VIP एंट्री गेट से लोग कथा स्थल पर आ रहे थे. इसी दौरान गेट के पास भीड़ ज्यादा हो गई. धक्का-मुक्की में एक महिला गेट पर ही गिर पड़ी. वहां खड़े लोगों ने महिला को आनन-फानन में उठाया और कथा स्थल पर लगे मेडिकल कैंप ले गए. फिलहाल महिला की हालत स्थिर है और कार्यक्रम अभी अच्छे तरीके से चल रहा है. आज कथा को सुनने के लिए करीब एक लाख से अधिक लोग मेरठ पहुंचे थे. शनिवार को कथा का अंतिम दिन है.

    प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा को सुनने के लिए कई VVIP मेरठ पहुंचे हैं. कथा का आयोजन मेरठ के शताब्दीनगर में हो रहा है. वहीं सूचना मिलने के बाद डीएम दीपक मीणा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि भगदड़ की खबर गलत है. यहां दो लाख लोगों की भीड़ आई है. यहां VIP गेट पर एक महिला गिर गई थी. उसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और अफवाह फैला दिया कि भगदड़ मच गई है. डीएम ने कहा कि अफवाह फैलाने और खबर चलाने वालों पर हम FIR दर्ज करेंगे. फिलहाल मामला शांत और कंट्रोल में है.


    वहीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने भी भगदड़ की खबर को गलत बताया. उन्होंने कहा कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा में एंट्री गेट पर हल्की-फुल्की धक्का मुक्की हुई थी. VIP गेट से लोग जबरन घुसने का प्रयास कर रहे थे. एक महिला एंट्री के वक्त गिरी. फिलहाल अभी कथा सुचारू रूप से चल रही है. कोई भगदड़ नहीं मची. अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

    इस कथा का आयोजन शताब्दीनगर में श्री केदारेश्वर सेवा समिति की ओर से किया जा रहा है. 15 दिसंबर से ही कथा हो रही है. कथा दोपहर 1 बजे से शुरू होती है और 4 बजे तक चलती है. हर दिन कथा को सुनने लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. आयोजकों की ओर से वाहनों को खड़ा करने के लिए 7 पार्किंग बनाई गई है. वहीं, लगभग 1000 पुलिसकर्मियों की मौके पर तैनाती है.

    आयोजकों के मुताबिक, श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ जल, भोजन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. ड्रोन से कथा पंडाल और आसपास के इलाकों पर नजर रखी जा रही है. एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक, शिव महापुराण कथा का आयोजन हो रहा है. प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए थे. कथा के चलते ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है.

    Share:

    हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी स्पीकर ओम बिरला ने

    Fri Dec 20 , 2024
    नई दिल्ली । स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने हंगामे के बीच (Amid Uproar) लोकसभा की कार्यवाही (Lok Sabha Proceedings) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी (Adjourned Indefinitely) । शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया । पक्ष-प्रतिपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप नहीं थमा । शोरगुल के बीच लोकसभा की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved