भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के जंगल (Forest) में एक कार (Car) से 52 किलो सोना (Gold) और करीब 10 करोड़ रुपये कैश (Cash) मिलने से हड़कंप मच गया. भोपाल के नजदीक मंडोरी गांव (Mandori Village) में आयकर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारियों ने पहुंचकर सोना जब्त किया और अब इस बात की तस्दीक की जा रही है कि यह कार और यह सोना किसका है.
दरअसल, गुरुवार (19 दिसंबर) की रात करीब दो बजे आयकर विभाग की टीम ने एक लावारिस इनोवा क्रिस्टा को जप्त की, जिसके अंदर से 52 किलो सोना बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि एक खाली पड़े प्लॉट पर यह इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) लावारिस खड़ी थी. जिसकी सूचना आयकर विभाग को मिली और उसे आधार पर छापेमारी कार्रवाई की गई.
सोने की कीमत लगभग 42 करोड रुपये बताई जा रही है जबकि 10 करोड़ कैश भी जब्त किया गया है. सूत्रों की मानें तो लोकायुक्त की रेड में जिस रिटायर्ड आरटीओ कर्मचारी का नाम सामने आया था, उसका नाम सौरभ शर्मा है उसी से जुड़े एक शख्स चंदन सिंह की ये गाड़ी बताई जा रही है. जांच एजेंसी अब इस गाड़ी और इस सोने के मालिक की तलाश में जुटी हुई हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved