इन्दौर। रेल मंत्रालय ग्वालियर-इंदौर व्हाया उज्जैन वंदे भारत ट्रेन चलाने के संबंध में सर्वे करेगा। यह आश्वासन खुद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने ग्वालियर के सांसद भारतसिंह कुशवाह को दिया है। पिछले दिनों वे इस मांग को लेकर मंत्री से मिले थे। ग्वालियर-इंदौर के बीच लंबे समय से एक अतिरिक्त ट्रेन की जरूरत महसूस हो रही है। वर्तमान में प्रतिदिन रतलाम-इंदौर-ग्वालियर इंटरसिटी ट्रेन चलती है, लेकिन उसमें सालभर भीड़ रहती है।
मालवा एक्सप्रेस व्हाया भोपाल चलती है, इसलिए ग्वालियर तक आने-जाने में वह काफी समय लेती है। इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी रेलमंत्री से ग्वालियर-इंदौर के बीच दिन में इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग कर चुके हैं और इसका रूट उन्होंने देवास, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा, गुना होकर सुझाया है। हालांकि ग्वालियर सांसद ने महाकाल लोक आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वंदे भारत ट्रेन को उज्जैन होकर चलाने का आग्रह किया है। रेलमंत्री ने उन्हें बताया है कि रेलवे इस रूट पर ट्रेन चलाने के लिए ट्रैफिक सर्वे करेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved