• img-fluid

    भाजपा नेता दीपक जोशी की प्रधानमंत्री को की गई शिकायत से डले आयकर और ईडी के छापे… 500 करोड़ का गठजोड़ हुआ उजागर

  • December 20, 2024

    • कहा- शिवराज सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की, नेताओं-अफसरों और बिल्डरों ने जमकर मचाई लूट

    इंदौर। राजनधानी भोपाल से लेकर इंदौर तक आयकर और ईडी छापों का बीते तीन-चार दिनों से हल्ला मचा है। कल शहर के जाने-माने शाहरा समूह पर भी ईडी का छापा पड़ा, जो कि 58 करोड़ रुपए के बैंक लोन घोटाले से जुड़ा है। अभी शाहरा परिवार शादी में भी व्यस्त है, तो दूसरी तरफ वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री दीपक जोशी का दो टूक कहना है कि नेताओं-अफसरों और बिल्डरों के गठजोड़ ने 500 करोड़ रुपए से अधिक का खेल किया है और वे लगातार इस मामले की शिकायतें करते रहे।

    अग्निबाण से चर्चा करते हुए जोशी ने कहा कि उन्होंने ही प्रधानमंत्री कार्यालय को 21 पेज की शिकायत सौंपी थी, जिसमें राजधानी भोपाल में नीलबड़ और रातीबड़ इलाके की जमीनों में जो खेल हुए उसका खुलासा किया था, जिसके चलते जहां बड़े तालाब को खत्म करने और एक अनावश्यक वेस्टर्न बायपास के प्रोजेक्ट को अमल में लाने का काम किया गया और मेरे उसी पत्र के बाद सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग ने कार्रवाई की है। श्री जोशी का कहना है कि जहां प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति कार्यालय से भी उनके पत्र का जवाब मिला और कार्रवाई भी हुई।


    दूसरी तरफ मध्यप्रदेश सरकार ने इस मामले में कोई भी जवाब तक मुझे नहीं दिया। हालांकि पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग ने मेरे द्वारा की गई शिकायत के आधार पर एक आदेश जारी किया, जिसमें वेस्टर्न बायपास में विभिन्न स्तर पर जमीनों की खरीदी-बिक्री से संबंधित मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया। जोशी ने अग्रिबाण को इस कमेटी गठन की प्रतिलिपि भी उनके द्वारा की गई शिकायत के साथ भिजवाई है। दूसरी तरफ बिल्डरों के ठिकानों पर जो आयकर विभाग ने जांच शुरू की है उसमें 500 करोड़ रुपए तक का खेल सामने आ सकता है। 40 किलो से अधिक तो सोना ही एक गाड़ी में रखा जब्त किया गया, तो जमीनों के ढेरों दस्तावेज भी हासिल हुए हैं।

    Share:

    भोपाल में अफसरों की कालोनी पर आयकर छापा , जंगल में मिला 52 किलो सोना

    Fri Dec 20 , 2024
    भोपाल। राजधानी के निकट अफसरों (Officers) के फार्म हाउस वाली कॉलोनी (colony) के पास मेंडोरी (mendoree) के जंगल (forest) से आयकर (Income tax) विभाग ने रात करीब 2 बजे 52 किलो सोना बरामद किया है। सोना एक कार में लदा हुआ था। मामले के तार लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police)  द्वारा गुरुवार को आरटीओ के पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved