इंदौर। प्रशासन ने निजी के साथ सरकारी जमीनों का हस्तांतरण भी मेट्रो कॉर्पोरेशन को शुरू कर दिया है, ताकि स्टेशनों, पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं को भी तेजी से विकसित किया जा सके। इसी कड़ी में विद्याधाम आश्रम, सिविल सप्लाय कॉर्पोरेशन की सिरपुर स्थित जमीन, अहिल्या पुस्तकालय और स्कूल की जमीनें भी इंदौर मेट्रो के लिए दी जा रही है। मिल्कीवे सिनेमा की जमीन भी अंडरग्राउंड स्टेशन के लिए मिलेगी। हालांकि उसके ऊपर निगम व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स निर्मित कर करेगा। अभी इंदौर मेट्रो को लोन उपलब्ध कराने वाली नेशनल डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधियों ने भी इंदौर आकर चल रहे प्रोजेक्ट का मौका मुआयना किया और उनके साथ केन्द्रीय आर्थिक कार्य मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल रहे।
मेट्रो के पहले चरण के 17 किलोमीटर वाले एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए एडीबी ने एनडीबी ने 1600 करोड़ रुपए का लोन दिया है और उसका इस्तेमाल प्रोजेक्ट में किस तरह किया जा रहा है उसका निरीक्षण किया गया। हालांकि निरीक्षण दल अभी तक हुए कार्य से संतुष्ट भी नजर आया। दूसरी तरफ मेट्रो कॉर्पोरेशन ने कई निजी और सरकारी जमीनों की मांग भी प्रशासन से की है, ताकि अन्य सुविधाओं का भी विस्तार किया गजा सके। सिरपुर स्थित 157/2/1 की 30 हजार स्क्वेयर फीट से अधिक जमीन सिविल सप्लाय कॉर्पोरेशन की है, जिसे मेट्रो के लिए आवंटित किया जा रहा है।
इसी तरह स्वामी गिरिजानंद सरस्वती जी महाराज के विद्याधाम आश्रम की खसरा नम्बर 157/2/1 की 1.619 हेक्टेयर जमीन में से भी कुछ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। एयरपोर्ट रोड पर विद्याधाम आश्रम मौजूद है। यहीं पर इसके अलावा बीएसएफ की जमीन भी अंडरग्राउंड स्टेशन के एंट्री गेट के लिए ली जा रही है। पिछले दिनों मिल्कीवे सिनेमा की जमीन का भी हस्तांतरण मेट्रो कॉर्पोरेशन को किया गया, वहीं रीगल के पास स्थित अहिल्या पुस्तकालय की भी कुछ जमीन दी जाएगी। वहीं मराठी स्कूल की जमीन का भी कुछ हिस्सा मेट्रो के लिए दिया जाएगा। इसी तरह शारदा कन्या विद्यालय के पास की सुलकाखेड़ी, गांधी नगर चौराहा के पास छोटा बांगड़दा की जमीन सहित अन्य निजी जमीनों का भी अधिग्रहण किया जा रहा है, वहीं साढ़े 5 किलोमीटर के जिस प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो के व्यवसायिक संचालन की तैयारी की जा रही है, वहां भी 5 स्टेशनों के निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। अभी हर हफ्ते मेट्रो के एमडी एस कृष्ण चैतन्य इंदौर आकर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन करने के साथ अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved