• img-fluid

    तलाक की अफवाहों पर विराम, अमिताभ के साथ एक इवेंट में पहुंचे अभिषेक-ऐश्वर्या

  • December 20, 2024

    मुंबई। बॉलीबुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Abhishek-Aishwarya) की शादी में परेशानी की अफवाहों पर हाल ही में विराम लग गया है। गुरुवार को ऐश्वर्या को मुंबई में अपनी बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन (Aaradhya’s school function) में अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ देखा गया। इस वीडियो ने ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच वैवाहिक कलह की अफवाहों को शांत कर दिया है।


    ससुर का हाथ थामे दिखीं ऐश्वर्या

    ऐश्वर्या को अमिताभ के साथ कार्यक्रम में आते हुए और फिर अपने ससुर का हाथ थामे हुए उन्हें अंदर ले जाते हुए देखा गया। वह सूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में अभिषेक को भी उसी गाड़ी से उतरते हुए देखा गया है, जिसमें परिवार के लोग गले मिलकर कार्यक्रम आयोजकों से मिल रहे थे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहे हैं।



    सोशल मीडिया पर मिला ऐसा रिएक्शन
    एक यूजर ने लिखा, ‘बच्चन परिवार अब पूरी तरह साथ आ गया है। बिग बी से सुलह करा दी है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ऐश्वर्या और अभिषेक आखिर बेटी आराध्या के लिए साथ आ ही गए हैं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘ऐश्वर्या और अभिषेक फाइनली साथ आ ही गए हैं। तलाक की अफवाहें मात्र अफवाहें ही थीं। दोनों साथ में बेहद अच्छे लग रहे हैं।’

    ऐसे शुरू हुई थी अफवाह
    ऐश्वर्या और बच्चन परिवार के बीच अनबन की अफवाहें जुलाई 2024 में अनंत अंबानी की शादी के दौरान शुरू हुईं। ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या शादी के लिए अलग-अलग पहुंचीं। बच्चन परिवार के बाकी सदस्य- अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक, बेटी श्वेता, नाती अगस्त्य नंदा और नातिन नव्या नवेली- एक साथ नजर आए।

    दोनों ने नहीं दी थी कोई प्रतिक्रिया
    इस महीने की शुरुआत में अभिषेक या बच्चन परिवार का ऐश्वर्या को जन्मदिन की बधाई न दिए जाने के बाद से ही अफवाहों ने जोर पकड़ लिया था। दोनों ने इस अफवाह पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने 2007 में शादी की थी। उनकी एक बेटी आराध्या बच्चन है, जिनका जन्म 16 नवंबर, 2011 को हुआ था। हालांकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से अफवाहों पर टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उन्हें एक साथ सार्वजनिक रूप से देखा जाना अटकलों को हवा दे रहा था।

    Share:

    Moscow: Putin's big statement before Donald Trump's swearing-in, said- I am ready to end the war with Ukraine unconditionally

    Fri Dec 20 , 2024
    Moscow. Russian President Vladimir Putin said that he is ready to compromise on Ukraine in possible talks with Donald Trump to end the war. It is worth noting that Putin has said that he has no conditions to start talks with Ukrainian officials. Trump has vowed to end the Russia-Ukraine war soon, but he has […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved